अजमेर में बनेगा हैरिटेज फिल्म म्यूजियम

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा राजस्थान के आम बजट में प्रावधान किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने अजमेर के शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभ...

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा राजस्थान के आम बजट में प्रावधान किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने अजमेर के शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग में पड़ी दुर्लभ फिल्मों के संरक्षण एवं इस भवन के कायाकल्प की तैयारी शुरू कर दी है। शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग में फिल्मों के दुर्लभ खजाने को हैरीटेज फिल्म म्यूजियम के रूप में विकसित किया जाएगा। फिल्मों को डिजीटल रूप देकर इन्हें पर्यटन विकास और राजस्व अर्जन की दृष्टि से भी तैयार किया जाएगा। म्यूजियम के संचालन एवं इसके विकास के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय सोसायटी गठित की जाएगी। म्यूजियम तैयार करने के लिए शीघ्र ही कंसलटेंट नियुक्त कर डीपीआर तैयार करायी जाएगी।

कलेक्टर गौरव गोयल ने आज जयपुर रोड पर बस स्टैण्ड के सामने स्थित शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग में दुर्लभ फिल्मों के संग्रहालय का अवलोकन किया। उन्होंने फिल्मों के रखरखाव के स्थान को देखा एवं यहां नियुक्त कर्मचारियों से रील एवं फिल्मों के संरक्षण के बारे में जानकारी ली, जर्जर भवन का अवलोकन किया एवं संरक्षण से जुड़े विभिन्न उपायों पर चर्चा की।

कलक्टर ने दुर्लभ फिल्मों के खजाने में से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत चीन युद्ध से संबंधित फिल्मों को निकलवाया एवं उन्हें प्रोजेक्टर के जरीए देखा। गोयल ने कहा कि यह तो खजाना है और इसका संरक्षण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। फिल्म संरक्षण एवं विकास के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

हैरिटेज फिल्म म्यूजियम, होगा आधुनिकीकरण

गोयल ने बताया कि फिल्म लाइब्रेरी को हैरीटेज फिल्म म्यूजियम के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां उपलब्ध सभी दुर्लभ फिल्मों को डिजिटल रूप में भी संरक्षित किया जाएगा। इन्हें  थियेटर में दिखाने के साथ-साथ म्यूजियम में भी विभिन्न कियोस्क पर देखा जा सकेगा। उनका एप भी तैयार कराया जाएगा साथ ही यू-ट्यूब पर भी इनका प्रचार-प्रसार होगा।

सोसायटी करेगी म्यूजियम का संचालन
 
गोयल ने बताया कि हैरीटेज फिल्म म्यूजियम का संचालन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित एक सोसायटी करेंगी। यह सोसायटी नियमानुसार म्यूजियम का संचालन एवं उसका रखरखाव सुनिश्चित करेगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7495375356745323097
item