ग्रीन एंड क्लीन जयपुर के लिए एक साथ दौडे 50 हजार धावक
जयपुर। रविवार की सुबह रामनिवास बाग के साउथ गेट से शुरू हुई जयपुर मैराथन में हर उस शख्स ने हिस्सा लिया, जिसने अपने गुलाबी शहर के लिए कई र...
स्टार्ट पाइंट पर एकत्रित हाफ मैराथन के लगभग तीन हजार प्रोफेशनल रनर्स ने सुबह 6:40 बजे शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ के फ्लैग आॅफ करने के बाद 21 किमी की दौड़ लगाई। पूरे रूट पर खड़ी जयपुर की आवाम ने उनका तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया। इसमें एलीट और ओपन कैटेगरी के रनर्स शामिल हुए। जयपुर को ग्रीन एंड क्लीन सिटी बनाने का संदेश देते इन धावकों का हौसला बढ़ाने के लिए मैराथन के स्टेज पर बॉलीवुड के मिल्खा सिंह फरहान अख्तर ने फ्लैग आॅफ किया।
इस दौड़ में भारत के साथ अमेरिका, जर्मनी, स्विजरलैंड, कनाडा, इथोपिया, केन्या, फ्रांस, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका सहित लगभग 20 देशों से धावक शामिल हुए। इनमें पिछले दो साल के विजेता, उपविजेता धावक भी दौड़ते नजर आए। वहीं सामजिक सामजिक संस्थाओं, सेना, व्यापारिक संघ, क्लब, शैक्षणिक संस्थान, कॉरपोर्रेट हाउस सहित विभिन्न यूथ के ग्रुप ने हिस्सा लिया।
मैराथन के आयोजक संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा और वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चैयरमैन अनूप बरतरिया ने बताया कि 21 किमी की जयपुर इंटरनेशनल हाफ मैराथन को दो वर्गो एलीट और ओपन में बांटा गया। इनमें एलीट कैटेगरी में प्रथम स्थान पर चार्ल्स मैनीया ने 1 घंटे 2 मिनट और 54 सैकंड में दौड पूरी की, उन्हें तीन लाख रुपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर मेलाकु बेलचेउ ने 1 घंटे 3 मिनट और 4 सैंकड में दौड़ पूरी करते हुए डेढ़ लाख रुपए की इनामी राशि जीती। तीसरे नम्बर पर इमानुअल म्नानगाट चामेर ने 1 घंटे 3 मिनट और 30 सैंकड में हाफ मैराथन पूरी की।
इस मौके पर पं सुरेश मिश्रा, अनूप बरतरिया, एजुकेशन मिनिस्टर कालीचरण सराफ, अंबुजा सीमेंट के वाइस प्रेसीडेंट सुनील जैन, जयपुर पुलिस कमिश्नर श्रीनिवास राव जंगा, फोर्टीस के डायरेक्टर प्रतीम तम्बोली, जयपुर महापौर ज्योति खंडेलवाल, राजीव अरोडा, फिल्म लाइफ नॉनवेज के डायरेक्टर योगेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।