रजिस्ट्री पर लगी रोक हटानें की मांग, धरना 11वें दिन भी जारी
पचपदरा। उपखण्ड में पिछले सात माह से रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने, रिफाईनरी मे ही लगाने एंव नमक उत्पादको की नमक की खानों की रिफाइनरी की चपेट ...
समिति के अध्यक्ष राणाराम चौधरी, सांवलसिंह राजपुरोहित, माधोसिंह खारवाल, रमेश कुमार राव, गजेंद्रसिंह खारवाल, मुशरर्फ कुरैशी, जैसलसिंह खारवाल, ताराचंद खारवाल, गोपीलाल पालीवाल, दौलतराम गोदारा, भगवतसिंह जसोल एंव दलपतसिंह रेवाडा ने ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार महिपालसिंह रतनू को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम सौपा।
ज्ञापन सौंपने के पश्चात धरनार्थियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को पर सरकार से जल्द अमल करने को कहा और रिफाईनरी पचपदरा में नहीं लगने की स्थिति में आंदोलन का रूख अख्तिायार करने की चेतावनी देते हुए रजिस्ट्री पर लगी रोक हटानें की मांग की।