खम्मा-खम्मा ओ म्हारें रूणिचा रा धणिया ...
बालोतरा। निकटवर्ती कुंपावास ग्राम के समीप स्थित प्राचीन बाबा रामदेवजी की बेरी पर चंद्रावल दूज की रात्रि में एक शाम बाबा के नाम भजन संध्य...
पुखराज माली ने बताया कि चंद्रावल दूज पर प्राचीन बाबा रामदेवजी की बेरी पर भजन संध्या से पूर्व मंदिर परिसर को रोशनी से सजाया गया एवं शाम को महाआरती की गई जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं में किया गया।
भजन संध्या में गायक शिवपुरी ने गणपति वंदना से किया। उसके पश्चात गायक भंवर गायणा ने गुरू महिमा के साथ बाबा के भजनों कीे प्रस्तुतियां दी। ख्यातिप्राप्त भजन गायक प्रकाश माली ने म्हनें घोड़लियों मंगवादे .., सुगणा उबी डागलियें नैना बरसे नीर.., खम्मा खम्मा ओ म्हारे रूणिचे रा धणिया.., के साथ बाबा रामदेवजी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भजन गायक शिवलाल माजीराणा ने भजन ठुमक-ठुमक कर चाल भवानी.., खोले खेले खेतलो महाकाली रे.. सहित कई भजनों की प्रस्तुतियों से देर रात तक समा बांधे रखा। इसी के साथ कानसिंह राजपुरोहित व आसाराम भील ने भी भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। चंद्रावल दूज पर मंदिर को दर्शनार्थ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेवजी के दर्शन करने के साथ पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल का किटनोद ठाकुर विरेंद्र कंवरसिंह, हेमाराम सरपंच व युवा नेता अरूण सालेचा ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सिवाना विधायक ने मंदिर परिसर में दो हैडपंप लगाने व बोरनाड़ी के सामने से रामदेवजी के बेरी तक नई सड़क बनाने का आश्वासन दिया।