बजरी के दाम करने की मांग को लेकर धरना आठवें दिन भी जारी

बालोतरा। अर्थ मूवर्स एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक, ट्रैक्टर व मजदूर यूनियन की ओर से बजरी नाकों पर ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी के अलावा अन्य कथित अव...

बालोतरा। अर्थ मूवर्स एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक, ट्रैक्टर व मजदूर यूनियन की ओर से बजरी नाकों पर ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी के अलावा अन्य कथित अवैध वसूली के विरोध में दिया गया धरना शुनिवार को आठवें दिन भी जारी रहा। स्थानीय रेस्ट हाउस के आगे दिए धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ठेकेदार की मनमानी से की जा रही अवैध वसूली नहीं जल्द ही नहीं रोका गया तो आंदोलन कर बालोतरा बंद करवाने की कार्रवाई की जाएगी। वक्ताओं ने क्षेत्र के लोगों तथा संगठनों से धरने को समर्थन देने व सफल बनाने की अपील की। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष देवीसिंह महेचा, उपाध्यक्ष खीमसिंह मूंगड़ा, सचिव श्रवण गहलोत, कोषाध्यक्ष कमल पुंगलिया, संगठन मंत्री माणक गहलोत, प्रचार मंत्री साबीर, पुखराज, नेमीचंद मूंगड़ा, तगाराम मूढ़, गंगाराम घांची, जितेंद्रसिंह मेवानगर सहित कई जने मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
ट्रैक्टर यूनियन बालोतरा की ओर से शनिवार को एसडीएम अयूब खां को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बजरी ठेकेदार की ओर से अवैध वसूली को रोकने की मांग की। इस दौरान नेमाराम राजपुरोहित, चेलाराम, चंपालाल, जबराराम, हीराराम, गंगाराम सहित यूनियन के सदस्य मौजूद थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 4674948248832775931
item