जेलकर्मियों को चकमा देकर कैदी फरार
बालोतरा। उपखंड के एकमात्र उप कारागृह से शुक्रवार शाम एक कैदी जेल कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीर खान पुत...
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीर खान पुत्र मीर खान जाति मुसलमान निवासी जोगासर तहसील होडू जिला बाड़मेर नामक कैदी शाम के वक्त बैरक के बाहर पानी भर रहा था। पानी भरने के दौरान वह जेल कर्मियों को चकमा देकर जेल के मुख्य दरवाजे से फरार हो गया। यह आरोपी कैदी एक दुष्कर्म मामले में जेल में बंद था।
बालोतरा के कारागृह में जेल कर्मियों द्वारा लापरवाहीं के मामले पहले भी आ चुके है फिर भी जेल प्रशासन इसे गंभीरता सें नही लेता है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार कैदी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।