रिलायंस के बाद अब इंटेक्स ने भी पेश किया 3,999 रुपए का में 'क्लाउड ग्लोरी' 4G स्मार्टफोन
इंटेक्स का ये नया बजट स्मार्टफोन 'क्लाउड ग्लोरी 4G' लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर मौजूद होगा। क्लाउड ग्लोरी 4G स्मार्टफोन में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 480×854 पिक्सल है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इस बजट में ये फोन 6.0 मार्शमैलो ओएस से लैस होगा। ये फोन ड्यूअल सिम है और दोनों स्लॉट 4G सपोर्टिव होंगे। फोन में 64 बिट 1GHz क्वार्ड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर है और 1 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे बढ़ा कर 32 जीबी तक किया जा सकता है।
इंटेक्स के 'क्लाउड ग्लोरी 4G' स्मार्टफोन में कैमरा फीचर की बात की जाए तो फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, GPRS, ब्लूटूथ, Wi-Fi, यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं, ये फोन 1800mAh की बैटरी के साथ आएगा।