अब एक ही जगह पर पूरी हो सकेगी मोबाइल, बिल और इंटरनेट सम्बंधी जरूरतें
oyepostpaid.com नामक पोर्टल देश की लगभग सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता कम्पनियों की पोस्टपेड सेवाआें को उपलब्ध कराता है। अब तक मोबाइल सम्बंधी जरूरतों के लिए विभिन्न ऑनलाइन मंचों पर उपलब्ध हैं, लेकिन अब हाल ही में दिल्ली में शुरू हुए एक नए स्टार्टअप ने नया मोबाइल कनैक्शन लेने से लेकर मोबाइल नंबर पोर्टेबिलेटी तक की सेवाआें को ऑनलाइन मंच पर पेश किया गया है।
कम्पनी ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है कि उसके मंच पर नया पोस्टपेड मोबाइल कनैक्शन चाहने वाले ग्राहक सभी सेवा प्रदाताआें के प्लानों की तुलना, पुराने नंबर को पोर्ट कराना, प्रीपेड से पोस्टपेड करवाना, बिल भुगतान करना और पूरी तरह नए पोस्टपेड कनैक्शन के लिए आवेदन इत्यादि सुविधाआें का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कम्पनी डेटा कार्ड के नए कनेक्शन की सुविधा भी अपनी साइट पर दे रही है।
कम्पनी के मुताबिक, अभी वह दिल्ली-एनसीआर में नए मोबाइल कनेक्शन, डेटा कनेक्शन की सुविधा प्रदान कर रही है। इसके अलावा बिल भुगतान और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलेटी की सुविधा पूरे देश में प्रदान कर रही है।