रोजलीन खान ने अपने 'सुगन्धि, अवतार में किया मंत्रमुग्ध

Rozlyn Khan, Urdu Play, Sugandhi, रोजलिन खान, उर्दू प्ले, सुगंधि
मुंबई। रोज़लीन खान ने कहा की सुगन्धि का करैक्टर निभाना सआदत हसन मंटो द्वारा लिखा गया Play 'Hatak' (The Insult)  में उनके लाइफ का सबसे डिफिकल्ट रोले था।

सआदत हसन मंटो इस दुनिया के सर्वश्रेष्ट लेखकों में से एक है और उनके लिखे हुए शार्ट स्टोरीज आज भी फेमस है। Hatak The Insult प्ले में रोज़लीन ने एक गरीब औरत का किरदार निभाया, जिसको समाज ने मजबूर किया एक वैश्या बनने के लिए। इस प्ले को डायरेक्ट किया है मुजीब खान ने और ये बेस्ड है।

गौरतलब है की नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ुए भी एक बायोपिक फिल्म कर रहे है मंटो के ऊपर मुख्या भूमिका में जो नंदिता दस बन रही है दर्शकों ने रोज़लीन खान का बेहतरीन और इंटेंस परफॉरमेंस को बहुत सराहा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 4383640941557771128
item