दिल्ली जा रहे पीएम मोदी के विमान की जयपुर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Jaipur Airport, PM Modi, Modi Flight, Emergency Landing, Sanganer Airport, जयपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट, इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर। बीती रात को कर्नाटक के हुबली दौरे से वापस दिल्ली लौट रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विमान की जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। दरअसल, दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते ही यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस दौरान पीएम मोदी के विमान को दो घंटे तक जयपुर ही रोकना पड़ा और दो घंटे तक नरेन्द्र मोदी विमान के अंदर ही बैठे रहे।

जानकारी के अनुसार, तय समय के अनुसार पीएम का प्लेन दिल्ली में रात 9 बजे लैंड करना था, लेकिन इससे पहले ही एटीसी ने विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। पीएम के विमान को पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल पर विशेष इंतजाम के साथ लैंडिंग कराया गया। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके तेलंग और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे गए।

दिल्ली में मौसम खराब के चलते पीएम के विमान की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंड़िंग की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के प्रशासनिक महकमें में हड़कम्प मच गया और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित आलाधिकारी आनन—फानन में एयरपोर्ट पर पहुंचे।

जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर करीब 9 बजकर 15 मिनट पर कराई गई इंमरजेंसी लैंडिंग के बाद पीएम का विमान दो घंटे तक सांगानेर एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा और इस दौरान पीएम मोदी विमान में ही बैठे रहे। वहीं पीएम के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में जानकारी मिलते ही सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी प्रशासनिक अमले के साथ एयरपोर्ट पहुंचे और पीएम मोदी से विमान में ही मुलाक़ात की। उन्होंने पीएम मोदी से करीब 25 मिनट तक बातचीत की।

इस दौरान पूरे दो घंटे तक जयपुर शहर और एयरपोर्ट के आसपास का इलाका हाईअलर्ट पर रहा और पूरे शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। दो घंटे बाद मौसम कुछ ठीक होने पर करीब 11 बजकर 20 मिनट पर पीएम के विमान ने दिल्ली के लिये उड़ान भरी, जिसके बाद राज्य सरकार के आला नेताओ और अधिकारियों मे राहत की सांस ली।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 3755281961299308885
item