यहां की 73 स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं के सभी बच्चे हुए फेल
कुछ ऐसा ही हुआ है एक राज्य के बच्चों के साथ, जहां दो, चार, आठ, दस या बीस नहीं बल्कि एक साथ 73 स्कूलों की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चे फेल हो गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं, मणिपुर की, जहां की 323 सरकारी स्कूलों में से 73 स्कूलों की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चे परीक्षा में फेल हुए हैं।
मणिपुर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एचएसएलसी) द्वारा हाल ही में जारी किए गए परीक्षा परिणामों में इन 73 स्कूलों का एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो पाया। यह परीक्षा एक मार्च से 19 मार्च तक ली गई थी। इससे साफ पता चलता है कि हमारे देश में सरकारी स्कूलों में किस तरह से पढ़ाई-लिखाई होती है।
मणिपुर सरकार इस बात की जांच कर रही है। कि राज्य के 73 सरकारी स्कूलों में दसवीं के छात्रों में से एक भी बच्चा बोर्ड परीक्षा में पास क्यों नही हुआ। इसके अलावा मणिपुर में 28 सरकारी स्कूल ऐसे है, जिनमें केवल एक ही छात्र पास हो पाया है। हाल में आए नतीजों से पता चलता है। कि 323 सरकारी हाइ स्कूलों में इस साल सिर्फ 42 फीसदी छात्र ही बोर्ड पर्रीक्षा में सफल हुए।