NRHM घोटाला मामले में एसीबी ने किया IAS नीरज के. पवन और RAS अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार

IAS Neeraj K Pawan, NRHM Scam Rajasthan, Anil Agarwal, ACB, Arrested, जयपुर, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, एनआरएचएम, आईएएस अधिकारी, नीरज के पवन, अनिल अग्रवाल
जयपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के कथित रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आज राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन को गिरफ्तार कर लिया है। पवन के साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी की पूछताछ के बाद इन दोनों अधिकारियों की ओर से दी गई दलीलों से संतुष्ट नहीं होने पर एसीबी ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो इस प्रकरण में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसीबी के अनुसार इस मामले में नीरज के. पवन, अनिल कुमार आग्रवाल, लेखाधिकारी दीपा गुप्ता, स्टोर कीपर जोजी वर्गिस तथा दलाल अजीत सोनी के खिलाफ हाल ही मुकदमा दर्ज किया गया था। नीरज के. पवन से पिछले सप्ताह से लगातार पूछताछ की जा रही थी।

ब्यूरो के महानिरीक्षक वी के सिंह ने बताया कि नीरज के. पवन और अनिल अग्रवाल से सोमवार को ब्यूरो के मुख्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अधिकारियों से अब भी पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले ब्यूरो इस मामले में दलाल अजित सोनी, लेखाधिकारी दीपा गुप्ता और लिपिक जोजी वर्गीज को 18 मई को गिरफ्तार कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद राज्य सरकार ने नीरज के. पवन को कृषि आयुक्त और अनिल अग्रवाल को अतिरिक्त निदेशक के पद से हटाकर पोस्टिंग के आदेश की प्रतीक्षा में रखा है। नीरज के पवन कृषि विभाग जयपुर में आयुक्त एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव के पद पर कार्यरत थे। वहीं अनिल अग्रवाल आईईसी कम परियोजना निदेशक एनएचएम जयपुर में अतिरिक्त निदेशक के पद पर थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 4304918240455387036
item