'बेफिक्रे' के सेट पर 'डीडीएलजे' को याद कर भावुक हुए करण जौहर
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/Karan-Johar-gets-emotional-remembering-DDLJ-on-the-sets-of-Befikre.html
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म निदेशक आदित्य चोपड़ा की आगामी हिन्दी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'बेफिक्रे' के सेट पर हाल ही में पहुंचे फिल्मकार करण जौहर अपने बीते दिनों को एक याद को लेकर भावुक हो उठे। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर एक पोस्ट में करण ने लिखा कि, आदित्य चोपड़ा से मुलाकात कर उन्हें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के दिनों के दिनों की याद आ गई।
शनिवार रात किए एक ट्वीट में करण ने लिखा कि, "पेरिस में दो दिन बिताए। आदि (आदित्य) के 'बेफिक्रे' के सेट पर मैं भावुक हो गया। दरअसल मैं 'डीडीएलजे' के दिनों में खो गया था। क्या बेहतरीन यादें हैं।"
शनिवार रात किए एक ट्वीट में करण ने लिखा कि, "पेरिस में दो दिन बिताए। आदि (आदित्य) के 'बेफिक्रे' के सेट पर मैं भावुक हो गया। दरअसल मैं 'डीडीएलजे' के दिनों में खो गया था। क्या बेहतरीन यादें हैं।"
गौरतलब है कि करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने साल 1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में एक साथ काम किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। करण जौहर फिलहाल आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा दिखाई देने वाले हैं।Spent 2 days in Paris!! Felt #befikre and was so emotional being on adi's sets again!! Took me back the #DDLJ days...the best memories!— Karan Johar (@karanjohar) May 28, 2016
