IIFA 2016 के नॉमिनेशन में सबसे आगे 'बाजीराव मस्तानी' और 'बजरंगी भाईजान'

IIFA 2016, IIFA Award Ceremony, Bajirao Mastani, Bajrangi Bhaijaan, Piku, Ranbeer Singh, Deepika Padukone, Priyanka Chopra, Amitabh Bachchan, 17वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी, आईफा 2016, बाजीराव मस्तानी, बजरंगी भाईजान
अगले महीने स्पेन के मेड्रिड शहर में आयोजित होने वाले 17वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा 2016) में पुरस्कार हासिल करने वाली फिल्मों की नॉमिनेशन लिस्ट में संजय लीला भंसाली की मशहूर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ आठ श्रेणियों के साथ सबसे आगे चल रही है। वहीं सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने सात श्रेणियों में नामांकन हासिल किया है।

23 जून से 26 जून तक चलने वाले इस चार-दिवसीय 17वें आईफा पुरस्कार समारोह के आयोजन का लक्ष्य हर साल विदेशी गंतव्य तक भारतीय सिनेमा का जादू बिखेरना है। आईफा की घोषणा के मुताबिक इस ऐतिहासिक फिल्म के प्रमुख सितारे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह क्रमश: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणियों के लिए नामित किए गए हैं।

इसी श्रेणी में दीपिका का दूसरा नामांकन ‘पीकू’ फिल्म के लिए है। सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म 'पीकू' का नामांकन सात श्रेणियों में हुआ, जबकि फरहान अख्तर की 'दिल धड़कने दो' ने पांचवा नामांकन हासिल किया है। पार्श्व गायक अरिजीत सिंह को 'हमारी अधूरी कहानी' और 'रॉय' में उनके योगदान के लिए दो बार नामांकित किया गया है।

प्रतिभाशाली अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी हास्य अभिनय, नाकारात्मक भूमिका और सहायक पुरुष किरदार के लिए नामांकित किया गया। मेड्रिड में आईएफईएमए पर आगामी आईफा पुरस्कार 2016 की मेजबानी इस साल फरहान अख्तर और शाहिद कपूर करेंगे। मेजबानी के अलावा, फरहान को फिल्म 'दिल धड़कने दो' के सहायक पुरुष किरदार के लिए नामांकित किया गया।

विभिन्न कैटेगिरी के लिए नॉमिनेशन

बेस्ट पिक्चर : बाजीराव मस्तानी, तनु वेड्स मनु रिटर्नस, तलवार, पीकू, बजरंगी भाईजान।
बेस्ट डाइरेक्शन : संजय लीला भंसाली (बाजीराव मस्तानी), आनंद एल. राय (तनु वेड्स मनु रिटर्नस), मेघना गुलजार (तलवार), सुजीत सरकार (पीकू), कबीर खान (बजरंगी भाईजान)।
पर्फोरमेंस इन अ लीडिंग रोल (मेल) : रणवीर सिंह (बाजीराव मस्तानी), रणबीर कपूर (तमाशा), अमिताभ बच्चन (पीकू), सलमान खान (बजरंगी भाईजान), वरूण धवन (​बदलापुर)।
पर्फोरमेंस इन अ लीडिंग रोल (फीमेल) : दीपिका पादुकोण (बाजीराव मस्तानी), कंगना रानौत (तनु वेड्स मनु रिटर्नस), दीपिका पादुकोण (पीकू), श्रद्धा कपूर (एबीसीडी 2), प्रियंका चौपड़ा (​दिल धड़कने दो)।
पर्फोरमेंस इन अ सर्पोटिंग रोल (मेल) : फर​हान अख्तर (​दिल धड़कने दो), दीपक डोबरियाल (तनु वेड्स मनु रिटर्नस), अनिल कपूर (​दिल धड़कने दो), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (बजरंगी भाईजान), इरफान खान (पीकू)।
पर्फोरमेंस इन अ सर्पोटिंग रोल (फीमेल) : तनवी आजमी (बाजीराव मस्तानी), कोंकणा सेन शर्मा (तलवार), हुमा कुरैशी (बदलापुर), अनुष्का शर्मा (​दिल धड़कने दो), प्रियंका चौपड़ा (बाजीराव मस्तानी)।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 4206468074720984459
item