यहां देखें : राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट

Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE, 12th Atrs Result, 12th Result, Arts 12th result, राजस्थान बोर्ड. 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वी के कला वर्ग का परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बोर्ड के अजमेर स्थित कार्यालय में कम्प्यूटर का बटन दबाकर परीक्षा परिणाम जारी किया। जारी किए गए परिणाम के अनुसार परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों का कुल परिणाम 86.51 प्रतिशत रहा है।

परीक्षा के कुल परिणाम में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा के कुल परिणाम 86.51 प्रतिशत में जहां छात्रों का प्रतिशत 84.24 प्रतिशत रहा है, वहीं छात्राओं का परीक्षा परिणाम 86.21 प्रतिशत रहा है।

12वी के आर्ट्स संकाय की परीक्षा में टोंक जिले के मालपुरा की सरकारी स्कूल के छात्र राकेश गुर्जर ने टॉप किया है। राकेश ने परीक्षा में कुल 95.81 अंक हासिल किए हैं। परीक्षा मे टॉप करने पर राकेश गुर्जर को शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने फोन कर बधाई दी है। वहीं मैरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर दिनेश कुमावत एवं सीमा सैनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेवसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देख सकतें हैं।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 975556063704536086
item