राहुल के मामले में पार्टी का फैसला अंतिम : सोनिया
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी के मामले में पार्टी का फैसला अंतिम है और इसमें कोई बदलाव नहीं ...
सोनिया गांधी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस पार्टी आगे की लड़ाई के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम हार से निराश या हताश नहीं हुए हैं और पार्टी ने आम आदमी के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। इनमें फूड सिक्योरिटी और मनरेगा जैसे कदम शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए हर कदम उठाएगी और लोकपाल बिल इसके लिए सबसे बड़ा हथियार होगा।
सोनिया के भाषण के बाद एक बार फिर तालकटोरा स्टेडियम राहुल गांधी के समर्थन में नारों से गूंज उठा। मजबूरन कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी को कहना पड़ा कि कार्यकर्ता राजनीतिक प्रस्ताव का इंतजार करें। कार्यकर्ता इस पर भी नहीं मानें तो राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि वो उनके भाषण का इंतजार करें जिसमें वो अपने दिल की बात कहेंगे।
एआईसीसी की बैठक में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भरोसा जताया कि अगले 10 साल भी कांग्रेस ही सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी चुनौती दी कि जो इकोनॉमिक ग्रोथ कांग्रेस ने हासिल की है वैसी ग्रोथ अब तक किसी और शासन में नहीं हो पाई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कहा कि मंदी के बावजूद सरकार ने ऊंची ग्रोथ का रिकॉर्ड बनाया है और इस साल भी उन्हें 5 फीसदी ग्रोथ हासिल करने का पूरा भरोसा है।