अजयमेरु प्रेस क्लब में गणतंत्र दिवस पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर। अजयमेरु प्रेस क्लब में 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। क्लब के महासचिव राजेंद्र गुंजल के अनुसार दोपहर 1 बजे ...
क्लब के महासचिव राजेंद्र गुंजल के अनुसार दोपहर 1 बजे कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें क्लब के सदस्य, उनके परिजनों द्वारा गीत, नृत्य, कविता व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। क्लब की संस्कृति कर्यक्रम समिति के अध्यक्ष रजनीश रोहिल्ला ने बताया कि करीब ढाई घण्टे तक चलने वाले कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां होगी।
क्लब के नए लोगो का होगा विमोचन
आयोजन के दौरान ही क्लब के सदस्य जी.एस विरदी द्वारा तैयार किए गए क्लब के नए लोगों का विमोचन होगा। इसका विमोचन संसदीय सचिव व पुष्कर के विधायक सुरेश रावत करेंगे। इस कार्यक्रम से पूर्व गाँधी भवन स्थित प्रेस क्लब में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा।