जिला कलेक्टर गोयल राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

अजमेर । सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौरव गोयल को न...

अजमेर । सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौरव गोयल को निर्वाचन संबंधी कार्य निष्ठा एवं समर्पण के साथ कराये जाने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जयपुर में हरिशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार को आयोजित समारोह में निर्वाचन संबंधी कार्य समय पर कराये जाने वाले जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं रिटर्निग अधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया।  राज्य स्तरीय समारोह में राज्य निर्वाचन आयुक्त रामलुभाया, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पदेन महानिदेशक एचसीएम रीपा सुश्री गुरजोत कौर, संभागीय आयुक्त जयपुर राजेश्वर सिंह एवं जिला कलक्टर जयपुर सिद्धार्थ महाजन उपस्थित रहे।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि राज्य स्तर पर मिले इस सम्मान के हकदार चुनाव से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी जिनमें समस्त ब्लाॅक लेवल आॅफिसर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, समस्त स्टाफ तथा विशेष रूप से समस्त मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में गत 3 माह के दौरान गुणात्मक दृष्टि से काफी सुधार हुआ है ताकि प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में हो तथा व अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। ये अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7138093637393524700
item