तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़ा-2014 की हुई शुरूआत
जयपुर। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से आमजन को पेट्रोल-डीजल तथा घरेलू गैस के उपयोग के दौरान बचत करने के उद्द...
पखवाड़े का उद्घाटन गुरूवार को पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक शेखर ने किया।
‘‘ईंधन बचाओ, पैसा और पर्यावरण बचाओ’’ थीम पर आयोजित किए जा रहे इस पखवाड़े की शुरूआत स्कूली बच्चों की जन-जागरूकता रैली के साथ हुई, जिसमें अशोक शेखर के अलावा गैस अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लि. के उप-महाप्रबंधक गोपाल दत्त, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लि. के सीनियर रीजनल मैनेजर हरप्रीत सिंह टूटेजा, इण्डियन आॅयल काॅर्पोरेशान लि. के महाप्रबंधक गुरमीत सिंह, पेट्रोलियम कंजरवेशन रिसर्च एसोसिएशन के डिप्टी डायरेक्टर सतीश के. कालेरा तथा भारत पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लि. के टैरेटरी मैनेजर आषुतोष गुप्ता ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर रैली को रवानगी दी।
इण्डियन आॅयल काॅर्पोरेशन लि. के महाप्रबंधक गुरमीत सिंह के अनुसार पखवाड़े के दौरान अनेक गतिविधियों के माध्यम से आमजन को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर गुरमीत सिंह के साथ ही आईओसी के राजस्थान राज्य कार्यालय तथा राज्यस्तरीय समन्वयक ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों को तेल एवं गैस संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलवाई।
इसकी महत्ता एवं असीम संभावनाओं पर बल देते हुए बताया कि वर्तमान में भारत विश्व में चौथा सबसे बड़ा ऊर्जा का उपभोक्ता है जो कि देश के विकास का द्योतक है। लेकिन इसके लिए हमें अपने पेट्रोलियम पदार्थों की खपत का लगभग 84 प्रतिशत आयात करना पड़ता है। देश में पेट्रोलियम पदार्थों की खपत का 20 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सा सिर्फ इस्तेमाल के बेहतर तौर तरीकों द्वारा बचाया जा सकता है।