नाबालिक लडकी से छेडछाड

बून्दी।, देई थाना क्षेत्र के तलवास गांव मे बुधवार शाम पांच बजे के करीब एक युवक ने एक नाबालिक लडकी के साथ छेडछाड की। देई थानाधिकारी अनिल पाण...

बून्दी।, देई थाना क्षेत्र के तलवास गांव मे बुधवार शाम पांच बजे के करीब एक युवक ने एक नाबालिक लडकी के साथ छेडछाड की। देई थानाधिकारी अनिल पाण्डेय ने बताया कि तलवास गांव मे बंजारो का झोपडा की रहने वाली लडकी तलवास निवासी रामदयाल माली उम्र २२ पुत्र प्रेमशंकर माली के घर पर अपने काका के मोबाइल नम्बर मांगने गई थी। तब लडके ने लडकी के साथ छेडछाड कर दी। इसके बाद लडकी लडके से अपने आप को छुडाकर घर आ गई। वह अपनी मां को सारी बात बताई। इस पर मां ने गुरूवार को देई थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई। लडकी कक्षा छह मे पढने वाली बताई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा ३४५ व पोस्को एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत की। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 493327352275341682
item