उपभोक्ता पखवाड़ा 16 से माह के अन्त तक

बून्दी।  जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर शत् प्रतिशत राशन सामग्री की पहुॅच सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 16 तारीख से माह की अंतिम तिथि त...

बून्दी।  जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर शत् प्रतिशत राशन सामग्री की पहुॅच सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से 16 तारीख से माह की अंतिम तिथि तक उपभोक्ता पखवाड़ा की अवधि निर्धारित की गई है। पूर्व में उपभोक्ता पखवाड़ा प्रत्येक माह की 20 से अंतिम तारीख तक मनाया जाता था।
सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालना में विभाग ने उचित मूल्य की दुकानें पूरे माह खुली रखने तथा माह की 16 से अन्तिम तिथि तक उपभोक्ता पखवाड़े में राशन सामग्री का वितरण किऐ जाने के निर्देश दिए है।
ग्रामीण क्षेत्रों मे शेष राशन सामग्री का सत्यापन आगामी माह की 5 तारीख तक सरपंच ग्राम पंचायत से कराया जाकर वितरण किया जावेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग का यह प्रयास रहेगा कि सम्पूर्ण राशन सामग्री का उठाव 15 तारीख से पूर्व किया जाकर राशन की दुकानों पर पहुॅच सुनिश्चित की जावे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 5657081895177512628
item