कामसूत्र गर्ल ने फिर फोड़ा बम, बैडगर्ल बनकर कामसूत्र के डायरैक्टर को कहा ch***ya
मुंबई। प्लेबॉय के कवरपेज पर छपकर धमाल मचाने और उसके बाद कामसूत्र 3डी में न्यूड सीन्स देकर सुर्खियाँ बटोर रही बिकनी गर्ल या फिर सेक्स बंम...
जी हाँ, शर्लिन चोपड़ा हाल ही में लांच हुए अपनी फ़िल्म 'कामसूत्र 3डी' के ट्रेलर के बाद फ़िल्म के डायरेक्टर रूपेश की खिंचाई की और कहा कि उनका रवैया प्रफेशनल नहीं है। इस पर शर्लिन ने ट्वीट कर कहा कि मुझ पर जो भी इल्जाम लगाए जा रहे हैं, वह घटिया, बेबुनियाद और क्रूर हैं। इन्हीं सब वजहों से मैंने फिल्म छोड़ दी थी।
शर्लिन ने ट्विटर पर डायरैक्टर रूपेश पॉल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कामसूत्र डायरैक्टर को ch***ya कह दिया, और बोली मुझे अनप्रोफैशनल कहने से पहले प्रोशेनलिजम का मतलब जान ले और समझ ले और और फिर अपनी पूरी ch***ya टीम को भी समझा।
शर्लिन के इस बयान पर डायरैक्टर रूपेश पॉल ने कहा है कि शर्लिन ने यह फिल्म छोड़ दी है, यह मेरे लिए भी खबर है। सच्चाई तो यह है कि बतौर डायरेक्टर मैंने ही उन्हें उनके हर शॉट में कैप्चर किया। सिर्फ कुछ प्रमोशनल वीडियो के दौरान मैं नहीं था। तो मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने फिल्म कब छोड़ी। कान से लेकर अमेरिका और गोवा तक तमाम फिल्म फेस्टिवल में तो वह साथ थीं।