बॉलीवुड के मिल्खा सिंह बोलेंगे भाग जयपुर भाग
जयपुर। सलमान खान, अक्षय कुमार, विवेक आॅबेराय, राहुल द्रविड़, धर्मेंन्द्र जैसे सितारों सेे पिछले चार वर्षों में सज चुकी अंबुजा जयपुर मैरा...
एक्टर, निर्माता, निर्देशक, पटकथा, लेखक, गायक, गीतकार जैसे मल्टी पर्सनल्टी वाले फरहान अख्तर, जिन्होंने फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। 2 फरवरी को अल्बर्ट हाॅल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से शुरू होने वाली मैराथन में फरहान अख्तर 'भाग जयपुर भाग' कहते नजर आएगें और धावकों को प्रोत्साहित करेंगे।
वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चैयरमेन अनूप बरतरिया व संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि अंबुजा जयपुर मैराथन का मुख्य उद्देश्य हैल्दी लाईफ स्टाईल को प्रमोट करना है। फरहान ने अपनी फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह की कहानी को पर्दे पर निभाते हुए दुनियाभर में युवाओं के सामने फिट रहने की एक मिसाल कायम की थी।
गौरतलब है कि फिल्म के लिए पहले अक्षय कुमार को आॅफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, तब फरहान ने कड़ी मेहनत करते हुए मिल्खा सिंह का पर्दे पर चरितार्थ किया। उन्होंने देश में रनिंग को एक नया आयाम दिया है तथा वे युवाओं के हैल्थ आॅइकन भी है। इस बार में मैराथन में वह युवाओं को हैल्दी रहने का सन्देश देंगे। साथ ही उनके साथ उनकी अपकमिंग मूवी 'शादी के साइड इफेक्ट' की टीम भी रहेगी।