पहली बार एक साथ होंगे कैलाश खेर और राहत
PR मुंबई। जरा सोचिए, जब सूफी संगीत के क्षेत्र में माहिर दो दिग्गज एक साथ एक ही गाने को गाये तो, वह समां कितना उम्दा और आकर्षक होगा? जी...
![]() |
PR |
सूफी संगीत के जरिए अपनी पहचान कायम करने वाले मशहूर गायक कैलाश खेर और राहत फतेह अली खान पहली बार एक साथ नजर आएँगे। जी हाँ, ये दोनों ही दिग्गज़ फ़िल्म 'देसी कट्टे' में एक गीत गायेगें, जबकि इस फ़िल्म में खुद कैलाश खेर संगीत दे रहे हैं और गीत भी उन्होंने लिखा है।
तो तैयार हो जाइये, संगीत के महारथियों की सम्मोहन भरी आवाज़ को सुनने के लिये, क्योंकि दोनों ही गायक ऐसे हैं, जिनके गीतों को सुनकर श्रोताओं को रूहानी सुकून मिलता है।