क्ले क्राफ्ट इण्डिया का फेबफर्निश से गठबंधन
जयपुर। भारत में फाइनबोन चाइना व सिरेमिक टेबलवेयर के सबसे तेजी से बढ़ते निमार्ता व खुदरा विक्रेता क्ले क्राफ्ट इण्डिया ने अग्रणी आॅनलाइन रि...
यह रणनीतिक गठबंधन क्ले क्राफ्ट इंडिया की लक्जीरियस उत्पाद शृंखला को भारत भर में पेश करने के लिए खास तौर पर किया गया है।
यह गठबंधन कंपनी की ई-रिटेलिंग रणनीति का हिस्सा है। इस विशिष्ट गठबंधन के तहत क्ले क्राफ्ट के फाइन बोनचाइना, सिरेमिकवेयर, उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक व थमोर्वेयर की बिक्री फेब फर्निश डॉट कॉम के जरिए की जाएगी। इस उत्पाद शृंखला में टेबलवेयर, टी सेट, किचनवेयर, आंतरिक कला नमूने तथा विशिष्ट रूप से डिजाइन किए गए मग शामिल हैं।
क्ले क्राफ्ट इंडिया के निदेशक दीपक अग्रवाल के अनुसार भारतीयों की भोजन करने की जीवनशैली बदल गई है तथा लोग हर जगह फैशन की माँग करते हैं। रसोई के कई बर्तनों की जगह या तो फाइन बोन चाइना, सिरेमिक या थमोर्वेयर उत्पादों ने ले ली है।
वर्तमान में हमने फेबफर्निश डॉट कॉम के किचन एंड डाइनिंग सेक्शन में 60 से अधिक एक्सक्लूसिव उत्पाद शृंखला मुहैया कराई है। इस कारोबारी गठ बंधन से हमारे ब्रांड को डिजाइनर क्रोकरी के साथ नए व सेहतमंद तरीके से भोजन करने के मुतंजिर ग्राहकों तक पहुँचने में मदद मिलेगी।