अब राजस्थान में भी चला 'पोस्टर वार', इंदिरा गांधी से की प्रियंका की तुलना

Poster War, Rajasthan, Priyanka Gandhi, Indira Gandhi, PCC, Jaipur, जयपुर, कांग्रेस, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, इंदिरा गांधी
जयपुर। कांग्रेस में जहां एक ओर रणनीतिक परिवर्तन को लेकर वर्तमान उपाध्यक्ष राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारियों का दौर तेज हो चला है। वहीं दूसरी ओर, देशभर में कई कांग्रेसी नेता पार्टी के फैसले से अतर अपनी इच्छाओं को सार्वजनिक तौर पर जाहिर करने लगे हैं। इसी के चलते उत्तर प्रदेश में चला पोस्टर वार अब राजस्थान में भी दाखिल हो चुका है, जहां कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय ​के बाहर आज लगाए गए एक पोस्टर में इंदिरा गांधी को पार्टी की कमान सौंपी जाने की इच्छा जताई गई है।

प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के सामने आज एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें प्रियंका गांधी की तुलना इंदिरा गांधी से की गई है। इस पोस्टर में लिखा है कि 'सच है! तुझमें इंदिरा दिखती है।' हालांकि बाद में मामले के तूल पकड़ने पर इस पोस्टर को उतार दिया गया, लेकिन इस मसले पर भी नया बखेड़ा खड़ा हो गया।

दरअसल, यह पोस्टर जयपुर शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से लगाया गया था, जिसमें सबसे ऊपर प्रियंका और इंदिरा गांधी की फोटो लगाई गई है। इसके नीचे की ओर एक स्लोगान 'सच है! तुझमें इंदिरा दिखती है' लिखा है। पोस्टर में अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन निजाम कुरैशी, स्टेट कॉर्डिनेटर हफीज खान और जयपुर शहर उपाध्यक्ष नवाब बक्श की फोटो लगी है।

पीसीसी के गेट पर लगे इस पोस्टर के बारे में जानकारी मिलने के बाद पीसीसी पदाधिकारियों में खलबली मच गई और बाद में मामले के तूल पकड़ने पर इस पोस्टर को हटवाया गया। इस पोस्टर को हटाने के बाद पीसीसी कर्मचारियों ने उसे फाड़कर गोदाम में डाल दिया।

वहीं, इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी की फोटो लगे पोस्टर को फाड़ने की घटना को लेकर पीसीसी पदाधिकारियों में खलबली मच गई। इस मामले में पीसीसी महासचिव गिरीराज गर्ग ने पूरे घटनाक्रम की जांच कराने की बात कही है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

छात्रसंघ चुनाव रद्द करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव रद्द करने पर आज छात्रों का आक्रोश विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस के खिलाफ खुलकर सामनें आया। विश्वविद्यालय परिसर के सामने आज छात्रों ने प्रशासन एवं पुलि...

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, दौसा में बढ़ा चिकनपोक्स का प्रकोप

दौसा। केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा भले ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इन तमाम योजनाओं की उस समय कलई खुल गई, जब जिला मुख्यालय की ही एक ढाणी में चिकनपोक...

सांझ ढलते ही मयखाने में तब्दील हो जाता है अस्पताल

कोटपूतली। आमतौर पर अस्पतालों में सिर्फ रोगी अपनी बिमारियों का ईलाज करवाने जाते हैं, लेकिन कस्बे के राजमार्ग पर स्थित जिला स्तरीय राजकीय बीडीएम चिकित्सालय में मरीजों व उनके परिजनों के अलावा अक्सर अस...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Comments




item