अब राजस्थान में भी चला 'पोस्टर वार', इंदिरा गांधी से की प्रियंका की तुलना
प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के सामने आज एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें प्रियंका गांधी की तुलना इंदिरा गांधी से की गई है। इस पोस्टर में लिखा है कि 'सच है! तुझमें इंदिरा दिखती है।' हालांकि बाद में मामले के तूल पकड़ने पर इस पोस्टर को उतार दिया गया, लेकिन इस मसले पर भी नया बखेड़ा खड़ा हो गया।
दरअसल, यह पोस्टर जयपुर शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से लगाया गया था, जिसमें सबसे ऊपर प्रियंका और इंदिरा गांधी की फोटो लगाई गई है। इसके नीचे की ओर एक स्लोगान 'सच है! तुझमें इंदिरा दिखती है' लिखा है। पोस्टर में अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन निजाम कुरैशी, स्टेट कॉर्डिनेटर हफीज खान और जयपुर शहर उपाध्यक्ष नवाब बक्श की फोटो लगी है।
पीसीसी के गेट पर लगे इस पोस्टर के बारे में जानकारी मिलने के बाद पीसीसी पदाधिकारियों में खलबली मच गई और बाद में मामले के तूल पकड़ने पर इस पोस्टर को हटवाया गया। इस पोस्टर को हटाने के बाद पीसीसी कर्मचारियों ने उसे फाड़कर गोदाम में डाल दिया।
वहीं, इंदिरा गांधी और प्रियंका गांधी की फोटो लगे पोस्टर को फाड़ने की घटना को लेकर पीसीसी पदाधिकारियों में खलबली मच गई। इस मामले में पीसीसी महासचिव गिरीराज गर्ग ने पूरे घटनाक्रम की जांच कराने की बात कही है।