सार्वजनिक हुई पीएमओ स्टाफ की सैलरी, किसको कितनी मिलती है पगार (देखें पूरी सूची)

PMO, Prime Minister Office, Staff of PMO, PMO Staff Salary List, प्रधानमंत्री कार्यालय, पीएमओ, मासिक तनख्वाह का खुलासा, राइट-टू-इंफोर्मेशन, पीएमओ की वेबसाइट, आईएएस अधिकारी, भास्कर खुल्बे
नई दिल्ली। एक आरटीइाई के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाली मासिक तनख्वाह का खुलासा हुआ है। राइट-टू-इंफोर्मेशन के तहत पीएमओ ने खुद की पहल पर यह खुलासा किया है। पीएमओ की ओर से वेबसाइट के जरिए जारी किए दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है। इस सूची के अनुसार 1983 बैच के आईएएस अधिकारी भास्कर खुल्बे पीएमओ में कार्य करने वाले सबसे महंगे अधिकारी हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाली मासिक तनख्वाह को लेकर पीएमओ की वेबसाइट पर जारी की गई सूची के मुताबिक पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री का सचिव बनाए गए 1983 बैच के आईएएस अफसर भास्कर खुल्बे यहां सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी हैं। उनकी सैलरी 2 लाख 1 हजार 450 रुपए प्रति महीना है। भास्कर खुल्बे इससे पहले अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

पीएमओ में तीन सबसे बड़े अफसरों में पीएम के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, अतिरिक्त प्रधान सचिव पी. के. मिश्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को 1 लाख 62 हजार 500 रुपए प्रति माह वेतन मिलता है। इन सबों का वेतन समान है, क्योंकि ये तीनों रिटायर्ड सरकारी अधिकारी हैं। पीएमओ की ओर से सार्वजनिक की सूचना के मुताबिक यहां काम कर रहे पीआरओ जे एम ठक्कर को हर महीने 99 हजार 434 रुपए वेतन मिलता है।

पीएमओ में नियुक्त सूचना अधिकारी शरत चंदर को 1 लाख 26 हजार रुपए का वेतन मिलता है। वहीं संयुक्त सचिवों में तरुण बजाज को सबसे ज्यादा 1 लाख 77 हजार 750 रुपए प्रति माह का वेतन मिलता है, जबकि अनुराग जैन की सैलरी 1 लाख 76 हजार 250 रुपए और ए.के. शर्मा का मासिक वेतन 1 लाख 73 हजार 250 रुपए है।

पीएमओ में काम कर रहे 80 मल्टी टास्किंग स्टाफ (पहले जिन्हें पिउन कहा जाता था) और 25 ड्राइवरों की भी सैलरी सार्वजनिक की है। पीएमओ ने यह जानकारी पीएम मोदी के पारदर्शिता के वायदों के मद्देनजर किया है। इन सबके अतिरिक्त भी पीएमओ में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलने वाले मासिक वेतन के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें



PMO | Prime Minister Office | Staff of PMO | PMO Staff Salary List | प्रधानमंत्री कार्यालय | पीएमओ | मासिक तनख्वाह का खुलासा | राइट-टू-इंफोर्मेशन | पीएमओ की वेबसाइट | आईएएस अधिकारी | भास्कर खुल्बे

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3735950843887902951
item