फिल्म 'जय गंगाजल' के निर्देशक प्रकाश झा के खिलाफ धोखाधड़ी की शि‍कायत दर्ज

Prakash Jha, Jai Gangajal, Milind Dabke, Prakash Jha Production House, प्रकाश झा, प्रियंका चोपड़ा, जय गंगाजल, प्ले एंटरटेनमेंट के सीईओ, मिलिंद दबके
मुंबई। भारतीय समाज में प्रचलित कई मसलों पर आधारित फिल्में बना चुके बॉलीवुड फिल्म निर्माता—निर्देशक प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप की शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला अभिऩेत्री प्रियंका चोपड़ा अभिनीत प्रकाश झा की फिल्म 'जय गंगाजल' से संबंधित है, जिसका निर्माण प्रकाश झा प्रोडक्शन्स के अंतर्गत सह-निर्माण में किया गया था।

फिल्म के सह-निर्माता ने ही निर्देशक प्रकाश की प्रोडक्शन कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि झा की कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से शिकायत दर्ज कराई गई है।

इस बारे में फिल्म के सह निर्माता और प्ले एंटरटेनमेंट के सीईओ मिलिंद दबके का कहना है कि, फिल्म 'जय गंगाजल' को लेकर हमारे बीच हुए समझौता के तहत हमें अभी भी फिल्म की मूल कॉपी नहीं मिली है, जिसकी वजह से हमारे प्रोडक्शन हाउस को घाटा हो रहा है। क्योंकि मूल कॉपी के बिना हम किसी भी व्यावसायिक सौदे का निष्पादन करने या किसी टीवी चैनल का सैटेलाइट राइट बेचने में सक्षम नहीं हैं।

प्ले एंटरटेनमेंट के अनुसार झा के साथ एक अन्य सह-निर्माण, अरशद वारसी अभिनीत फिल्म 'फ्रॉड सइंया' के मामले में कंपनी के सभी कॉपीराइट प्रदान करने पर समझौता हुआ था, लेकिन फिल्म के साउंड रिकॉर्डिंग की कॉपिराइट को किसी दूसरी म्यूजिक कंपनी को बेच दिया गया। दबके ने कहा, इससे साफ पता चलता है कि एग्रीमेंट पर काम करते समय म्यूजिक राइट्स को किसी दूसरी कंपनी को बेचने की बात को जानबूझकर दबा दिया गया था।



Prakash Jha | Jai Gangajal | Milind Dabke | Prakash Jha Production House | प्रकाश झा | प्रियंका चोपड़ा | जय गंगाजल | प्ले एंटरटेनमेंट सीईओ | मिलिंद दबके

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 2577518243636637994
item