थार में शीतलहर ने छुड़ाई ‘धूजणी’ औद्योगिक नगरी ठंड से बेहाल
बालोतरा/सिवाना। नगर सहित उपखंड बालोतरा व सिवाना क्षेत्र में कड़ाके की पड़ रही सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिन में धूप निकलने ...
दिन में धूप निकलने पर ही हर कोई राहत की सांस महसूस करता है। शाम होने के साथ ही ठण्ड के बढऩे पर हर कोई घर में कैद हो जाता है। अब बाजारों में भी चहल-पहल व रौनक गायब हो गईहै। सर्दी से ऊनी वस्त्रों व खाने-पीने की वस्तुओं की जोर की हो रही बिक्री से व्यापारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। सर्दी का असर इतना अधिक है कि शाम होने के पहले ही घरों में बंद होना पसंद करते हैं। इसके चलते रात सात बजे बाद बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है। शुक्रवार को सर्द हवाओं से पूरे शहर में लोग ठंड़ से बेहाल नजर आए और गर्मागर्म व्यंजनों का लुत्फ उठाते नजर आए।
सिवाना। कस्बे सहित क्षेत्र में जोर की पड़ रही सर्दी से जनजीवन बुरी तरह से जकड़ गया है। सर्दी के तीखे असर से हर कोई परेशान दिखाई दे रहा है। अब घरों में दैनिक कामकाज देरी से शुरू होता है, वहीं बाजारों में खरीदार खरीदी के लिए 11 बजे बाद ही पहुंचते है। शाम होने के साथ ही सर्दीके बढऩे पर हर कोई घरों में कैद हो जाता है। इस दौरान लोग दिन में अलाव तापते नजर आए।
फोटो केप्सन---10बीएलटी05 अलाव जलाते हुए लोग।