टे्रक्टर ट्रोली ले उडे चोर
बून्दी। देई थाना क्षेत्र के पीपल्या गांव मे से रात्रि के समय अज्ञात चोर मकान के सामने खडे एक टे्रक्टर व ट्रोली को चुराकर ले गये। पीपल्या...
पीपल्या निवासी महावीर माली ने बताया कि चार जनवरी शनिवार को घर के बहार टे्रक्टर ट्रोली को सांयकाल को अपने घर के सामने खडा किया था। रात्रि के दो तीन बजे के समय जब लघुशंका के लिए उठा तो टे्रक्टर व ट्रोली गायब मिले।
काफी तलाश करने के बाद भी टे्रक्टर ट्रोली नही मिले।इस पर सोमवार को देई पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत की।