जमीनी विवाद को लेकर मारपीट , दो घायल

कोटा । बूंदी जिले के देई थाना क्षेत्र के बन्सोली गांव मे रविवार रात्रि को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे पति व पत्नि गंभीर घायल हो गय...

कोटा । बूंदी जिले के देई थाना क्षेत्र के बन्सोली गांव मे रविवार रात्रि को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे पति व पत्नि गंभीर घायल हो गये जिनको बूंदी रैफर किया गया। पुलिस ने बताया कि बंसोली निवासी हेमराज मीणा  पत्नि संतरा के साथ गांव के ही तीन जनो ने जमीन के मेड को लेकर  मारपीट की जिससे दोनो पति पत्नि घायल हो गये।

जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल होने से बूंदी रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बन्सोली निवासी प्रभु मीणा पुत्र लोडक्या,बलास मीणा पुत्र लोडक्या व हंसा बाई पत्नि हंसराज के खिलाफ धारा 323,341,34 आईपीसी मे मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत कर दी है ।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 605170907142858342
item