सीख और संकल्पों के साथ 28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन
कोटा । बूंदी जिले में सुरक्षित यातायात के संदेशों, संकल्पों और लापरवाही से वाहन चलाने के भयावह परिणामों से सीख के साथ 28 वां सडक सुरक्ष...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/02/28.html
कोटा । बूंदी जिले में सुरक्षित यातायात के संदेशों, संकल्पों और लापरवाही से वाहन चलाने के भयावह परिणामों से सीख के साथ 28 वां सडक सुरक्षा सप्ताह सोमवार को रेडक्रॉस भवन में समारोहपूर्वक सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं अन्य अतिथियों ने सडक सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना आवश्यक तौर पर किए जाने का आह्वान किया और सभी के हित में इन नियमों की महत्ता समझाई।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे सभापति महावीर मोदी ने कहा कि जीवन में यातायात नियम शिक्षा से भी महत्वपूर्ण हैं, हमें इन्हें उतनी ही गंभीरता से लेना चाहिए। जब जीवन ही नहीं रहेगा तो शिक्षा किस काम की। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे लाड प्यार में बच्चों को जब वाहन देते हैं तो उन्हें यातायात नियमों की पालना जीवन में उतारने के लिए भी प्रेरित करें। सभापति मोदी ने कहा कि इन नियमों की पालना न करने पर सख्ती होनी ही चाहिए।
चालान बनने ही चाहिए, इससे भी अपराधों में कमी आएगी।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने भी अभिभावकों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि जब वे अपने बच्चों को वाहन सुपुर्द करते हैं तो लापरवाही पूर्वक चलाने के भयावह नतीजों से भी उन्हें बालकों को अवगत कराना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि परिवहन विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि लाइसेंस धारक ही शिक्षण संस्थानों में वाहन ला सकें। उन्होंने जागरूकता गतिविधियां नियमित तौर पर आयोजित कराने की जरूरत बताई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि सर्वाधिक मौतें सडक दुर्घटनाओं से होती हैं जिन्हें रोका जा सकता है। अत: यातायात नियमों को हम सभी को अपनी जीवन शैली में उतारना ही होगा। जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल आसीवाल ने आभार व्यक्त किया। समारोह में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी. गोस्वामी, सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष संजय लाठी एवं पदाधिकारी रितेश, सौरभ, संस्था की अध्यक्ष शालिनी विजय एवं अन्य मौजूद रहे। संचालन बादल गर्ग ने किया।
नृत्य, नाटक, गीतों से सडक सुरक्षा संदेश
समारोह में नृत्य, नाटक व गीतों से सडक सुरक्षा के संदेश दिए गए। महारानी स्कूल की छात्राओं ने लोकगीत से यातायात नियम बताए। विवेकानन्द स्कूल की बालिकाओं ने समूह गान और युवा साथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की अवहेलना के भयावह परिणाम बताए। सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संस्कृति संस्थान की ओर से पुरस्कार दिए गए।