कलेक्टर ने दिए हवाई अड्डे से संबंधित कार्य में तेजी लाने के निर्देश

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हवाई अड्डे से संबंधित कामकाज तय समय सीमा में पूरा कर...

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हवाई अड्डे से संबंधित कामकाज तय समय सीमा में पूरा करें। जलदाय विभाग को आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर जलापूर्ति से संबंधित तैयारियां शीघ्र पूरी करने को कहा गया। इसी तरह जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।

गोयल ने आज विभिन्न विभागों के कामकाज की साप्ताहिक समीक्षा की। उन्होंने जलदाय, सिंचाई, विद्युत एवं अन्य विभागों को निर्देश दिए कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से संबंधित उनके विभाग का जो भी काम लम्बित है। उसे शीघ्र पूरा करवाया जाए।

जलदाय विभाग आगामी गर्मी के मौसम से पूर्व जिले में पर्याप्त एवं सुचारू जलापूर्ति की व्यवस्था समय से पूरा कर ले ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना ना करना पड़े। विभाग गांवों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चत करे।

जिला कलक्टर ने खान विभाग को निर्देश दिए कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रखे। बाघसूरी एवं लीडी गांवों में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही है। इनकी जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने रसद विभाग को निर्देश दिए कि कम उठाव वाली राशन की दुकानों की उपभोक्ता पखवाड़े के तहत जांच करवायी जाए ताकि वास्तविक स्थिति का पता लग सके।

गोयल ने जलदाय एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चत करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जाए। नगर निगम एवं स्थानीय निकाय विभाग को पूरे जिले में प्लास्टिक की थैलियों को जप्त करने तथा सफाई व्यवस्था को और सुढृढ करने के लिए कहा गया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत प्रथम चरण के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारियां रखी जाए। जलदाय तथा चिकित्सा विभाग पानी के नमूने लेने का कार्य तेज करे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, जिला परिषद के सीईओ निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जयप्रकाश नारायण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1624767120123994131
item