विद्यालय का ताला तोडकर पोषाहार सामग्री पार
कोटा । देई कस्बे के नए बस स्टेण्ड पर स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के अज्ञात चोरो ने ताले तोडकर पोषाहार सामग्री व बर्तनो को पार ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/02/blog-post_48.html
कोटा । देई कस्बे के नए बस स्टेण्ड पर स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के अज्ञात चोरो ने ताले तोडकर पोषाहार सामग्री व बर्तनो को पार कर दिया। विद्यालय प्रधान धनपाल मीणा ने बताया कि सोमवार को विद्यालय आने पर पोशाहार कक्ष व भण्डार कक्ष का ताला टूटा हुआ था। जिसमे से अज्ञात चोर तीन स्टील के डिब्बे,एक स्टील चिमटा, एक प्लास्टिक बाल्टी, स्टील के तेल केटली,चार स्टील गिलास व पचास पचास किलो चावल,गेंहू के कटटे चुराकर ले गये।
मामले की देई पुलिस को रिपोर्ट सोंपी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विद्यालय के ताले तोडकर अज्ञात चोर 13 दिसम्बर 2016 को गेस सिलेण्डर चुराकर ले गये थे। जिसका अभी तक पता नही चल पाया है। इस बारे मे संस्था प्रधान धनपाल मीणा ने बताया कि पूर्व मे हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट देने के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नही किया था। इस बारे मे उच्च अधिकारियो को भी अवगत करा चुके है।
मामले की देई पुलिस को रिपोर्ट सोंपी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विद्यालय के ताले तोडकर अज्ञात चोर 13 दिसम्बर 2016 को गेस सिलेण्डर चुराकर ले गये थे। जिसका अभी तक पता नही चल पाया है। इस बारे मे संस्था प्रधान धनपाल मीणा ने बताया कि पूर्व मे हुई चोरी की वारदात की रिपोर्ट देने के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नही किया था। इस बारे मे उच्च अधिकारियो को भी अवगत करा चुके है।