सड़क हादसे मे शिक्षक घायल , बूंदी रेफर
कोटा । देई नैनवां बूंदी सडक मार्ग के गुरजनियां मोड पर सोमवार को विद्यालय मे पढाने जाते समय डम्मपर की टक्कर से एक शिक्षक घायल हो गया। जान...
https://khabarrn1.blogspot.com/2017/02/blog-post_6.html
कोटा । देई नैनवां बूंदी सडक मार्ग के गुरजनियां मोड पर सोमवार को विद्यालय मे पढाने जाते समय डम्मपर की टक्कर से एक शिक्षक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कोलाहेडा निवासी शकर लाल मीणा 45 पुत्र मोहन गांव से मोटरसाईकिल पर राजकीय विद्यालय मंरा मे पढाने जा रहे थे।
रास्ते मे गुरजनियां मोड पर नैनवां की ओर से आ रहे डम्मपर ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक घायल हो गये। सूचना पर मोके पर पुलिस पहुची। ओर घायल शिक्षक को देई स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये जहां पर शिक्षक का प्राथमिक उपचार किया गया।
शिक्षक के सिर मे टांके आये ओर पेरो मे चोट लगी थी। जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक शम्भु लाल साहू, लादूलाल सेन अस्पताल पहुचे ओर शिक्षक की मदद की। शिक्षक ने हेलमेट पहन रखा था। जिससे उनकी जान बच गई। टक्कर के बाद हेलमेट टूट गया।
रास्ते मे गुरजनियां मोड पर नैनवां की ओर से आ रहे डम्मपर ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक घायल हो गये। सूचना पर मोके पर पुलिस पहुची। ओर घायल शिक्षक को देई स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये जहां पर शिक्षक का प्राथमिक उपचार किया गया।
शिक्षक के सिर मे टांके आये ओर पेरो मे चोट लगी थी। जानकारी मिलते ही प्रधानाध्यापक शम्भु लाल साहू, लादूलाल सेन अस्पताल पहुचे ओर शिक्षक की मदद की। शिक्षक ने हेलमेट पहन रखा था। जिससे उनकी जान बच गई। टक्कर के बाद हेलमेट टूट गया।