25 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सम्पन्न
बून्दी। जिले में आयोजित 25 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन बुधवार को यहा रेडक्रास भवन में समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह के मुख्...

समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजन दुष्यन्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभी हमारे देश में आम नागरिकांे को यातायात नियमों की पूरी जानकारी नहीं है, और इस प्रकार के सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष में एक बार नहीं बल्कि नियमित मनाने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि राज्यवर्धन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी मिलती है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एल0आर0मीणा ने कहा कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान उत्कृष्ट सेवाए देने के लिए विद्यालयी छात्र-छात्राओं और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला परिवहन अधिकारी महावीर प्रसाद पंचोली ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता ललित भारतीय ने किया।