ग्रीन एंड क्लीन जयपुर के लिए दौडेंगे 50 हजार धावक
जयपुर। पिछले चार वर्षों में सलमान खान, अक्षय कुमार, विवेक आॅबेराय, राहुल द्रविड़, धर्मेंन्द्र जैसे बॉलीवुड सितारों से सज चुकी अंबुजा जयपु...
वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित अंबुजा जयपुर मैराथन में रामनिवास बाग जेएलएन मार्ग पर सुबह 7 बजे एक साथ भारत समेत अमेरिका, जर्मनी, स्विजरलैंड, कनाडा, सहित लगभग 20 देशों के 50 हजार से अधिक धावक जयपुर को क्लीन और ग्रीन सिटी बनाने के लिए दौड़ेंगे।
अंबुजा जयपुर मैराथन के आयोजक अनूप बरतरिया और पं. सुरेश मिश्रा ने बनीपार्क स्थित होटल लेमन ट्री प्रीमियर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 21 किमी की जयपुर इंटरनेशनल हाफ मैराथन को दो वर्गो एलीट और ओपन में बांटा गया है, जिसमें विभिन्न वर्गों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं व प्रथम 5 स्थान पर रहने वाले धावकों सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी धावकों को अंबुजा जयपुर मैराथन की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।