विशेष सफाई अभियान की समीक्षा बैठक
बून्दी। जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में सफाई अभियान की समीक्षा बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई। बैठक मे जिला कलक्टर ने नगर परिषद्...
उन्होंने महावीर सर्किल पर पशुपालन कार्यालय के समीप लगने वाले ठलों को नैनवाॅ रोड़ पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये। साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिऐ गये कि हटाये गये ठेले वापस उसी स्थान पर नही लगने चाहिए। कृषि कार्यालय के बाहर बने अस्थाई घरों को हटाने के निर्देश भी जिला कलक्टर ने दिए।
बैठक मे जिला कलक्टर ने के सहायक अभियन्ता को शहर मे जहाॅ-जहाॅ पाइप लाइनों में लीकेज, वाल्व लीकेज है उन्हें तत्काल ठीक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा गया। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग ने पाइप लाइन लीकेज से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए टोल फ्री नं. 18001806088 जारी किया गया है।
बैठक मे जिला कलक्टर ने नगर परिषद् की कनिष्ठ अभियन्ता श्रीमती ममता जीनगर को सफाई अभियान मे रूचि नहीं लेने, सेक्टर अधिकारी कहे अनुसार कार्यवाही नहीं करने, नैनवाॅ रोड़ पर अतिक्रमण नहीं हटाये जाने तथा बैठकों मे दिये गये निर्देशो का पालन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को शहर में किसी भी समस्या के बारे जानकारी देने के लिए टोल फ्री नम्बर 1077 की शुरूआत की है। इस टोल फ्री नम्बर पर आम नागरिक पानी, बिजली, सड़क व अन्य समस्याओं से प्रशासन को अवगत करा सकते है।