साम्प्रदायिक सौहार्द्र का प्रतीक है बून्दी जिला
बून्दी। बून्दी जिला आरम्भ से ही साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं शान्ति का प्रतीक रहा है। जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं अमन चैन बनाये रखने ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/01/blog-post_7151.html
बून्दी। बून्दी जिला आरम्भ से ही साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं शान्ति का प्रतीक रहा है। जिले में साम्प्रदायिक सद्भाव एवं अमन चैन बनाये रखने में सभी धर्म सम्प्रदायों, जाति-समुदायों तथा प्रबुद्धजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ये उद्गार शुक्रवार को यहाॅ कलक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में समिति के सदस्यगणों एवं अधिकारियों ने व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता जिला मजिस्टेªट आनंदी ने की। बैठक मे नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक पंकज चैधरी, समिति के सदस्यगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
बैठक में शहरकाजी अब्दुल शकूर कादरी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बून्दी शहर साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं शान्ति का प्रतीक रहा है। शांति समिति के गणमान्य सदस्यों का सदैव यह फर्ज होना चाहिए कि वे समाज में सद्भाव कायम रखने के लिए अपनी ओर से सदैव प्रयत्नशील बने रहें और शांति का पैगाम देते रहें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की समस्या भी शान्ति भंग करने का कारण बन सकती है। अतः प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।
समिति के सदस्य नवेद केसर ने कहा कि शहर में अमन चैन का माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित किया जाकर उन पर निगाह रखी जावे और उचित कार्यवाही की जावे। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्य बून्दी में सद्भावपूर्ण माहौल बनाये रखने में सदैव हर संभव सहयोग हेतु तत्पर बने रहेगे।
बैठक मे शांति समिति के सदस्य एवं बून्दी नगर परिषद् के उपसभापति श्री संतोष कटारा ने कहा कि शहर में वार्ड वाइज शांति समितियाॅ गठित हैं जिनकी बैठकें लम्बे अन्तराल के बाद होती हंै, जो समय-समय पर होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में स्टेण्डों पर अवैध रूप से वसूली करने वाले समाज कंटको की गतिविधियो को रोका जावें तथा धार्मिक स्थलों पर होने वाले अतिक्रमणों को समय रहते रोकने पर प्रशासन ध्यान देवे।
बैठक में समिति के सदस्य तथा बून्दी अरबन काॅ आॅपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष लटूर भाई ने कहा कि गली मौहल्लों में कई बार छोटे-मोटे आपसी विवाद हो जाते है, जिन्हें हम लोग अपने स्तर पर ही निपटाने का प्रयास कर लेते है। ऐसे मसलों में एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करने पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
बैठक में शहरकाजी अब्दुल शकूर कादरी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बून्दी शहर साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवं शान्ति का प्रतीक रहा है। शांति समिति के गणमान्य सदस्यों का सदैव यह फर्ज होना चाहिए कि वे समाज में सद्भाव कायम रखने के लिए अपनी ओर से सदैव प्रयत्नशील बने रहें और शांति का पैगाम देते रहें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की समस्या भी शान्ति भंग करने का कारण बन सकती है। अतः प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।
समिति के सदस्य नवेद केसर ने कहा कि शहर में अमन चैन का माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों को चिन्हित किया जाकर उन पर निगाह रखी जावे और उचित कार्यवाही की जावे। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्य बून्दी में सद्भावपूर्ण माहौल बनाये रखने में सदैव हर संभव सहयोग हेतु तत्पर बने रहेगे।
बैठक मे शांति समिति के सदस्य एवं बून्दी नगर परिषद् के उपसभापति श्री संतोष कटारा ने कहा कि शहर में वार्ड वाइज शांति समितियाॅ गठित हैं जिनकी बैठकें लम्बे अन्तराल के बाद होती हंै, जो समय-समय पर होती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में स्टेण्डों पर अवैध रूप से वसूली करने वाले समाज कंटको की गतिविधियो को रोका जावें तथा धार्मिक स्थलों पर होने वाले अतिक्रमणों को समय रहते रोकने पर प्रशासन ध्यान देवे।
बैठक में समिति के सदस्य तथा बून्दी अरबन काॅ आॅपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष लटूर भाई ने कहा कि गली मौहल्लों में कई बार छोटे-मोटे आपसी विवाद हो जाते है, जिन्हें हम लोग अपने स्तर पर ही निपटाने का प्रयास कर लेते है। ऐसे मसलों में एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करने पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।