बिजली का तार गिरने से तीन की मौत
अलवर। शहर के एम आई ए थाना इलाके में बिजली का तार टूटने से एक ईट भट्टे में रहने वाले श्रमिक परिवार के तीन जनों की मौत हो गई, जबकि इस हादस...
जानकारी के अनुसार यह हादसा रामगढ़ के पास बहला गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ जब ईट भट्टे के ऊपर से जा रहा बिजली का तार टूटकर नीचे आ गिरा, जिससे यहाँ रहने वाले एक श्रमिक परिवार के कई जने इससे करंट की चपेट में आ गए।
हादसे में एक महिला सहित तीन जनों की घटनास्थल पर ही मोत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। अचानक से गई इस घटना के बाद यहां कोहराम मच गया और आस-पास से लोग वहां पहुँच गए।
घटना की जानकारी मिलने पर अलवर से जिला कलक्टर आर एस जाखड ,पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा सहित प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर जाखड ने पीड़ित परिवार के मुखिया से बात कर मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पांच लाख रुपए सरकारी मदद देने का वायदा भी किया। इसके अलावा डेढ़ लाख रुपए भट्टा मालिक से दिलाने का आश्वासन भी दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली निगम तथा भट्टा मालिकों की अनदेखी के चलते ही ये हादसा हुआ है और उन्होंने दोषियों के खिलाफ उचित कारर्वाई कि मांग की है। पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।