झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

कोटा। बून्दी शहर में  स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को यहां एक खंभे की छतरी पर बून्दी विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी एवं जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने झाडू लगाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।

इस मौके पर विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छ भारत के लक्ष्य को पूरा करने में सभी अपना योगदान दें।

जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि स्वच्छता के लिए जिलेभर में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान से पूरे जिले को स्वच्छ बनाया जाएगा। विधायक अशोक डोगरा ने वाणिज्य कर कार्यालय के समीप फावडे से कचरा उठाया। इस दौरान विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, सीईओ बंशीलाल मीणा आदि ने सड़कों पर झाडू लगाकर आमजन में स्वच्छता के संदेश को प्रसारित किया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा, नगर परिषद आयुक्त पंकज मंगल, पार्षद योगेन्द्र जैन, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक निजामुद्दीन, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 6717069428255333565
item