गांधी जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/10/blog-post_51.html
कोटा। बून्दी शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में रविवार को विविध आयोजन हुए। बूंदी कलक्टे्रट परिसर स्थित गांधी उद्यान में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की।
छात्राओं द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों रामधुन- रघुपति राघव.., वैष्णव जन तो .., तू ही राम है तू रहीम है.., जय बोलो सत धर्मों की .., कुछ पल की जिंदगानी.. की प्रस्तुतियां दी। धर्म गुरूओं ने सर्व धर्म प्रार्थनाएं की। इस अवसर पर वैष्णव (वैदिक मंत्र), मौन प्रार्थना, शांति पाठ एवं पुष्पांजलि के आयोजन हुए।
गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर रघुनाथ एकेडमी एवं लिटिल एंजिल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सफाई एवं स्वच्छता संबंधी कार्ड का जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने विमोचन किया। बच्चों द्वारा तैयार इन कार्डों में सफाई एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित करते चित्र एवं संदेशों का समावेश किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को कार्डों का वितरण भी किया गया। इसके बाद जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामजीवन मीणा, सीईओ बंशीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी रवि वर्मा सहित गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर समाज सेवी प्रेमचंद कोठारी, रेखा शर्मा, जिला कोषाधिकारी महेशचंद मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक सविता कृष्णियां, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) पारसचंद जैन, इंटेक के विजयराज सिंह हाडा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया।