राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन में राजस्थान को 4 पुरस्कार
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/rajasthan-gets-4-award-at-national-health-conference.html
जयपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने शिमला में श्रेष्ठ व्यवहार एवं नवाचार पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन में राजस्थान को कुल 4 चार पुरस्कार प्रदान किये। राजस्थान को वर्ष 2014-15 के लिए नवजात शिशु सुरक्षा श्रेणी में राजस्थान को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही राजस्थान को वर्ष 2013 के ‘‘आउट पेशेन्ट’’ सेवाओं में प्रथम पुरस्कार, जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु द्वितीय पुरस्कार एवं इन्डोर व सर्जिकल सेवाओं के लिये तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने शिमला स्वास्थ्य सम्मेलन में यह पुरस्कार ग्रहण किये। जैन ने सम्मेलन में राजस्थान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में गत् एक वर्ष के दौरान किये गये नवाचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आशा साॅफ्ट कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी एवं आशा कार्यकर्ताओं को इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से किये जा रहे भुगतान की प्रक्रिया की जानकारी दी।
मिशन निदेशक ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न नवाचारों की इस राष्ट्रीय सम्मेलन में सराहना की गयी। विशेष रूप से आशा साॅफ्टवेयर को विभिन्न प्रदेशों में लागू करने की आवश्यकता प्रतिपादित की गई।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने शिमला स्वास्थ्य सम्मेलन में यह पुरस्कार ग्रहण किये। जैन ने सम्मेलन में राजस्थान में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में गत् एक वर्ष के दौरान किये गये नवाचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आशा साॅफ्ट कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी एवं आशा कार्यकर्ताओं को इस साॅफ्टवेयर के माध्यम से किये जा रहे भुगतान की प्रक्रिया की जानकारी दी।
मिशन निदेशक ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न नवाचारों की इस राष्ट्रीय सम्मेलन में सराहना की गयी। विशेष रूप से आशा साॅफ्टवेयर को विभिन्न प्रदेशों में लागू करने की आवश्यकता प्रतिपादित की गई।