स्वच्छ भारत अभियान को धत्ता बता रही फूल मंडी

Phool Mandi Jaipur, Jaipur, Phool Mandi, Clean India Campaign, स्वच्छ भारत अभियान, फूल मंडी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का एक ओर जहां देशभर में काफी संजीदगी से अनुसरण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह अभियान अब धीरे-धीरे दम तोड़ती हुई नजर आने लगी है और स्वच्छता की जगह पर अब गंदगी एवं कचरे के ढेर दिखाई देने लगे हैं। राजधानी जयपुर के कई इलाकों में भी कमोबेश यही हाल है, जो जयपुर को स्मार्टसिटी की बनाने की राह में रोड़े के समान साबित हो सकते हैं।

गुलाबी नगरी के रूप में विश्वविख्यात जयपुर अब अपना रंग खोने लगी है। यहां चारदीवारी क्षेत्र में लगने वाली फूल मंडी और इसके आस-पास के इलाके के लोग स्वछता अभियान के प्रति कितना जागरूक है, इसका अंदाजा यहां फैले कचरे को देखकर लगाया जा सकता है। यहां लगे फूलों और कचरे का ढेर सुबह 11 बजे तक भी नहीं उठ पाते हैं, जिनसे आस-पास रहने वाले आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खास बात यह है कि इस स्थान पर कचरा कोई बाहर से आने वाले लोग नहीं फेंकते हैं, बल्कि मंडी में लगी फूलो की दुकानों का ही कचरा है, जो दुकानदार खुद ही सड़े हुए फूलों को फेंक देते हैं, जिस कारण लगातार कचरा बढ़ता जाता है। इस पर भी मंडी में मौजूद आवारा पशु इस कचरे को और फैला देते हैं।

हालांकि, वहां के दुकानदार इस बात से भलीभांति परिचित है कि कचरा फैलने से सभी को ही परेशानी होती है। इसके बावजूद दुकानदार कचरा फैंकने से बाज नहीं आते हैं। मंडी में फैला फूलों का ढेर देखकर ऐसे लगता है कि जो लोग स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत के समय इस अभियान से जुड़कर लोगों को जागरूकता का संदेश देते थे, वही इस अभियान को कमजोर बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हों।

फूल मंडी से मात्र कुछ दूरी पर ही शहर के दो प्रसिद्ध स्थल हवामहल और गोविंदेवजी मंदिर पड़ता है, जहां आए दिन भारी सं या में पर्यटक एवं श्रद्धालु आते हैं,  जो यहां लगे गंदगी के ढेरों से आने वाली बदबू की वजह से अपने नाक-मुंह सिकौड़ते नजर आते हैं। इसके कारण बाहर से आने वाले पर्यटक आने साथ विश्वविख्यात शहर जयपुर के बारे में अपने साथ कैसा अनुभव लेकर जाते हैं, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि मेट्रो सिटी के बाद अब स्मार्ट सिटी बनने वाला शहर जयपुर कितना साफ-सुथरा एवं स्मार्ट है। इतने पर भी स्थानीय दुकानदार एवं निवासी सफाई को लेकर अनिश्चित है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान के प्रति कितना जागरूक हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

राजे की शपथ ग्रहण के बाद प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल

जयपुर। सत्‍ता में आते ही वसुंधरा राजे ने गुड गवर्नेस की तैयारी में बड़े फैसले लिए हैं। राजे ने मुख्‍यमंत्री का पद संभालने के बाद कई अधिकारियों को बड़ी जिम्‍मेदारियां दी हैं और कई आईएएस और आईपीएस तथ...

वसुन्धरा राजे का जीवन परिचय

जयपुर। राजनीति और समाज सेवा के माध्यम से आमजन के हितों के लिए समर्पित एवं प्रतिबद्घ वसुन्धरा राजे का जन्म 8 मार्च, 1953 को मुम्बई में हुआ। तत्कालीन ग्वालियर रियासत की राजमाता विजया राजे सिन्धिया तथ...

राजे ने मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार सम्भाली प्रदेश की बागडोर

जयपुर। भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे ने आज ठीक सवा एक बजे जनपथ पर हुए समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल माग्र्रेट आल्वा ने राजे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर भाजप...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item