अब जल्द मिलेगा नर्मदा का नीर

Narmada nahar pariyojna, Jalore News, rajasthan news in hindi, नर्मदा नहर, नर्मदा नहर परियोजना
जालौर। नर्मदा नहर के एफआर प्रोजेक्ट से अब जालौर के लिए जल्द ही मीठा नीर उपलब्ध हो जाएगा। प्रोजक्ट प्लांट पर अधिकांश फिल्टर का कार्यपूरा हो गया है। इसके साथ ही साफपानी आपूर्ति करने की तैयारियां की जा रही है। ऎसे में फिल्टर प्लांट का कार्य पूरा होने के बाद पानी की जांच कर आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

जालौर वासियों को कई सालों से मीठे पानी के इंतजार के बाद अब फिल्टर का कार्य पूरा होने के साथ ही सप्ताह भर तक पानी जालोर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। ऎसे में जालौर के लिए पानी जल्द ही नसीब हो जाएगा। एफआर प्रोजेक्ट में 10 फिल्टर में से छह फिल्टर कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही चार फिल्टर का कार्य भी पूरा होने के करीब है। ऎसे में कुछ ही दिनों में कार्य पूरा होने के साथ ही जालोर के लिए साफ पानी छोड़ा जाएगा।

"नर्मदा नहर के एफआर प्रोजेक्ट पर फिल्टर कार्य पूरा करने को लेकर श्रमिकों की ओर से दिन व रात को भी कार्य किया जा रहा है। प्रोजेक्ट पर फिल्टर का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही जालोर के लिए पानी दिया जाएगा।" - बी.एल. सुथार, अधीक्षण अभियन्ता, नर्मदा पेयजल परियोजना, सांचौर।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5433550409510071690
item