अब जल्द मिलेगा नर्मदा का नीर
जालौर वासियों को कई सालों से मीठे पानी के इंतजार के बाद अब फिल्टर का कार्य पूरा होने के साथ ही सप्ताह भर तक पानी जालोर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। ऎसे में जालौर के लिए पानी जल्द ही नसीब हो जाएगा। एफआर प्रोजेक्ट में 10 फिल्टर में से छह फिल्टर कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही चार फिल्टर का कार्य भी पूरा होने के करीब है। ऎसे में कुछ ही दिनों में कार्य पूरा होने के साथ ही जालोर के लिए साफ पानी छोड़ा जाएगा।
"नर्मदा नहर के एफआर प्रोजेक्ट पर फिल्टर कार्य पूरा करने को लेकर श्रमिकों की ओर से दिन व रात को भी कार्य किया जा रहा है। प्रोजेक्ट पर फिल्टर का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही जालोर के लिए पानी दिया जाएगा।" - बी.एल. सुथार, अधीक्षण अभियन्ता, नर्मदा पेयजल परियोजना, सांचौर।