चोरी के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/4-more-accused-arrested-in-case-of-theft.html
सायला। थाना क्षेत्र के विराणा गांव में एक ज्वेलर के मकान में डकैती के मामले में सायला पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से डकैती में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया है। ये चारों आरोपी बाड़मेर जिले के हैं।
पुलिस के अनुसार विराणा निवासी एक ज्वेलर के मकान में डकैती के मामले में गौडीजी जालोर निवासी नरेश कुमार पुत्र धुकाराम माली, रमेश पुरी पुत्र अशोक पुरी गोस्वामी एवं केशवना निवासी ईश्वरसिंह पुत्र प्रभूसिंह को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया था कि बाड़मेर जिले की एक गैंग के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम किया था।
उन्होंने जालोर के आरोपियों ने नाम भी बताए थे, जिस पर थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में एएसआई हनवंतसिंह भाटी, कांस्टेबल आसुराम, रूपसिंह, सुरेशदान राव हरिशचंद्र की टीम ने पचपदरा के निकट दबिश देकर डकैती में शामिल आरोपी सरवड़ी पुलिस जिला बाड़मेर निवासी महेंद्रसिंह पुत्र मानसिंह राजपूत, उमरलाई जिला बाड़मेर निवासी धनसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत, मंडली जिला बाड़मेर निवासी जेठूसिंह उर्फ राजूसिंह पुत्र भगवानसिंह पुरोहित एवं गोदावास जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से डकैती में प्रयुक्त सफेद रंग के बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। सभी आरोपी बोलेरो में सवार होकर भागने की फिराक में थे। गौरतलब है कि गत 13 जून की रात को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने विराणा गांव में ज्वेलर उत्तमचंद सोनी के घर में डकैती कर सोने-चांदी के गहने नकदी ले गए थे।
पुलिस के अनुसार डकैती में गिरफ्तार आरोपी महेंद्रसिंह राजपूत, धनसिंह राजपूत, जेठूसिंह उर्फ राजूसिंह पुरोहित महिपाल विश्नोई को शनिवार को जालोर स्थित न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को पूछताछ एवं माल बरामदगी के लिए 7 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस आरोपियों से हथियार, डकैती का माल आदि बरामदगी के प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि नरेश, ईश्वरसिंह रमेश पुरी पहले से ही पुलिस रिमांड पर है।
पूर्व में गिरफ्तार तीन आरोपियों ने डकैती में बाड़मेर जिले की गैंग के शामिल होने की बात कही थी। जिस पर हमने दबिश देकर चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोलेरो जब्त की है।
पुलिस के अनुसार विराणा निवासी एक ज्वेलर के मकान में डकैती के मामले में गौडीजी जालोर निवासी नरेश कुमार पुत्र धुकाराम माली, रमेश पुरी पुत्र अशोक पुरी गोस्वामी एवं केशवना निवासी ईश्वरसिंह पुत्र प्रभूसिंह को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया था कि बाड़मेर जिले की एक गैंग के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम किया था।
उन्होंने जालोर के आरोपियों ने नाम भी बताए थे, जिस पर थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में एएसआई हनवंतसिंह भाटी, कांस्टेबल आसुराम, रूपसिंह, सुरेशदान राव हरिशचंद्र की टीम ने पचपदरा के निकट दबिश देकर डकैती में शामिल आरोपी सरवड़ी पुलिस जिला बाड़मेर निवासी महेंद्रसिंह पुत्र मानसिंह राजपूत, उमरलाई जिला बाड़मेर निवासी धनसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत, मंडली जिला बाड़मेर निवासी जेठूसिंह उर्फ राजूसिंह पुत्र भगवानसिंह पुरोहित एवं गोदावास जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से डकैती में प्रयुक्त सफेद रंग के बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है। सभी आरोपी बोलेरो में सवार होकर भागने की फिराक में थे। गौरतलब है कि गत 13 जून की रात को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने विराणा गांव में ज्वेलर उत्तमचंद सोनी के घर में डकैती कर सोने-चांदी के गहने नकदी ले गए थे।
पुलिस के अनुसार डकैती में गिरफ्तार आरोपी महेंद्रसिंह राजपूत, धनसिंह राजपूत, जेठूसिंह उर्फ राजूसिंह पुरोहित महिपाल विश्नोई को शनिवार को जालोर स्थित न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों को पूछताछ एवं माल बरामदगी के लिए 7 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस आरोपियों से हथियार, डकैती का माल आदि बरामदगी के प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि नरेश, ईश्वरसिंह रमेश पुरी पहले से ही पुलिस रिमांड पर है।
पूर्व में गिरफ्तार तीन आरोपियों ने डकैती में बाड़मेर जिले की गैंग के शामिल होने की बात कही थी। जिस पर हमने दबिश देकर चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बोलेरो जब्त की है।