कांग्रेस के लिए यूथ सिर्फ वोटर, हमारे लिए हैं पावर : मोदी
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजधानी जयपुर में अमरूदों के बाग में आयोजित सुराज संकल्प सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमं...
भारत माता के जयकारे के साथ अपना उद्बोधन शुरू कर मोदी ने राजस्थान की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे की 4 अप्रेल को चारभुजा जी से शुरू की गई सुराज संकल्प यात्रा को एक तरह से तपस्या की यात्रा बताते हुए कहा कि वसुंधरा को इस तपस्या यात्रा का पुण्य राजस्थान की धरती को भी जरूर मिलेगा। सुराज संकल्प सम्मलेन के मौके पर जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी और ओलम्पिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड भी भाजपा में शामिल हुए, जिनका मोदी और वसुंधरा ने माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करीब सवा बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह,भाजपा चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमत्री वसुंधरा जैसे ही मंच पर पहुंचे सभास्थल पर मौजूद जनसमूह में ढ़ोल-नगाड़े और मोदी के नारे गूंज ने लगे। जनसभा को सबसे पहले वसुंधरा राजे ने संबोधित करते हुए कहा कि सुराज संकल्प यात्रा के दौरान वे गांवों में भी गई, जहां लोग आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अस्पताल है तो वहां पर डॉक्टर नहीं है और स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा ‘मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं जहर पी-पीकर काम कर रहा हूं, तो आखिर ये जहर पीने की नौबत आई ही क्यों’। इस मौके पर वसुंधरा ने कई चुनावी वादे भी किए, जिनमें 24 घंटे बिजली, पीने के लिए साफ और मीठा पानी, महिलाओं को सुरक्षित और उनके स्वावलंबन, आरपीएससी में सभी योग्य पात्रों व युवाओं को रोजगार और किसानों को खेती के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाना प्रमुख है।
इसके बाद सभा को संबोणित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गहलोत सरकार की नाकामियों और वसुंधरा के पूर्व शासन काल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हुकूमत पांच साल में अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी। 2004 से लेकर 2010 तक देश में सिर्फ 27 लाख लोगों को रोजगार मिल पाया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने देश को कमजोर बना दिया है और देश की आन-बान तथा शान को चोट पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने एक कहानी के माध्यम से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन ने जहां भी हाथ रखा वो चाज साफ हो गई। प्रधानमंत्री ने कोयले पर हाथ रखा तो कोयला साफ, कोयला फाइलों पर हाथ रखा तो कोयला फाइलें साफ, रुपए पर हाथ रखा तो रुपया साफ और सोने पर हाथ रखा तो सोने के दाम बढ़कर सोना भी साफ हो गया। मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती देखकर कांग्रेस के सीने में जलन हो रही है। कांग्रेस अब पूरी तरह से हताश और निराश हो गई है।
राजनाथ सिंह के बाद जैसे ही नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया पूरे जनसमूह में नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारे गूंजने लगे। लोगों में बढ़ती हुई उत्सुकता के बाद बेकाबू हो रही भीड़ को सम्भालने के लिए मोदी ने किसी के चोट लगने के डर की चिंता जताते हुए सबको बैठने के लिए कहा और अपना उद्बोधन शुरू किया। मोदी ने वसुंधरा की सुराज संकलप यात्रा को लोगों की भलाई और उनमें अलख जगाने के काम को एक पुण्य यात्रा के समान बताया। उन्होंने देश की दुर्दशा के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कांग्रेस के पास ना तो नेता है, ना नीति है, उनके पास ना नैतिकता है और ना ही नीयत।
राजस्थान के मुख्समंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा ‘गहलोत कहते हैं कि वे जहर पी-पीकर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कांग्रेसियों में जहर पीने की परंपरा है, क्योंकि जहर ही जहर को काटता है। अब भ्रष्टाचार जैसे जहर को पचाने के लिए जहर की जरूरत तो पड़ेगी ही’ कांग्रेस में जहर के गीत गाने की परम्परा है, इसलिए गहलोत भी जहर पीने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की आयु लगभग 125 साल से भी ज्यादा की हो गई है और जैसे-जैसे इसकी आयु बढ़ रही है वैसे ही इसमें परिवर्तन भी हो रहे हैं। आजादी से पहले कांग्रेस देश की भक्ति में डूबी हुई थी और आज सिर्फ एक परिवार की भक्ति में लीन है। कांग्रेस के कारनामों को देखकर तो लगता है कि जल्दी ही वो समय आने वाला है जब बच्चों के लिए नई किताबें आएंगी, जिसमें उन्हें सिखाया जाएगाकि ए का मतलब आदर्श घोटाला, बी का मतलब बोफोर्स घोटाला और भंवरी देनी, सी का मतलब कोल गेट, कॉमनवेल्थ घोटाला और डी का मतलब दामाद का कारोबार।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि जी-20 समिट से लौटने के बाद मनमोहन सिंह ने समिट में देश के पक्ष को रखने वाला कोई बयान नहीं दिया। पूरा देश उम्मीद कर रहा था कि उन्होंने देश के हित की वहां कई बातें की होंगी। लेकिन लौटने पर जो बयान उन्होंने दिया वह निराशाजनक था। वहां से लौटने के बाद प्रधानमंत्री ने एक नई घोषणा की और वह थी अपने नए बॉस की घोषणा। रुपए के गिरते स्तर के बारे में मोदी ने कहा कि देश में रुपए की ताकत सबसे ज्यादा गुजराती और मारवाड़ी जानते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार के राज में रुपया अस्पताल में पड़ा है।
कांग्रेस के सामने अब कई चिंताएं हैं कि वह रुपए को बचाए या अपनी सरकार को, देश की इज्जत को बचाए या फिर अपनी इज्जत को। मोदी ने कहा कि राजस्थान में 40 फीसदी मतादाता युवा हैं और युवाओं में सुराज संकल्प यात्रा को लेकर काफी उत्सुकता रही है। कांग्रेस के यूथ सिर्फ वोटर हैं, लेकिन भाजपा के लिए वे पावर हैं। जनसमूह में मौजूद लोगों की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता और उसके मिजाज ने क्या करवट ली है। इस दृश्य को देखकर लग रहा है कि इस बार परिवर्तन की ऐसी आंधी चलेगी जो बहुत तेज होगी, जिसमें कांग्रेस का कहीं नामोनिशान भी नजर नहीं आएगा
काले झंडे दिखाने की कोशिश
सम्मलेन में भाग लेने आए नरेन्द्र मोदी को सभास्थल तक पहुंचने के दौरान कुछ युवकों ने सभास्थल के समीप ही काले झंडे दिखाने की नाकाम कोशिश की, जिन्हें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। दोनों के बीच में कुछ झड़प भी हुई और बाद में कार्यकर्ताओं ने उन युवकों की पिटाई के बाद उन्हें सभास्थल से खदेड़ दिया।