पोस्टरों में अलग-थलग नजर आए आडवाणी, कद भी हुआ छोटा

जयपुर। प्रदेश में चल रही चुनावी रणनीतियों के चलते जहां सभी राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुटी हुई है, वहीँ चुनावी तैयारियों को लेकर ...

जयपुर। प्रदेश में चल रही चुनावी रणनीतियों के चलते जहां सभी राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुटी हुई है, वहीँ चुनावी तैयारियों को लेकर बड़े नेताओं की आमसभा का सिलसिला भी तेज हो गया है। कांग्रेस और भाजपा समेत तीसरा मोर्चा और एनी पार्टियाँ भी सभाएं आयोजित कर जन समर्थन जुटाने में लग गई है।

चुनावों को देखते हुए भाजपा भी मंगलवार 10 सितम्बर को राजधानी जयपुर में एक बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है। कल होने वाले भाजपा के सुराज संकल्प सम्मलेन में पार्टी के कई बड़े नेतागण सभा को संबोधित करेंगे, जिनमे पी एम की दौड़ में शामिल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।

जयपुर में अमरूदों के बाग़ में आयोजित होने वाले सुराज संकल्प सम्मलेन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जयपुर में जगह-जगह पर भाजपा के बैनर, पोस्टर और झंडे लगाकर एक ओर जहां शहर को भाजपामयी बनाया गया है वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यालय को भी खूब सजाया गया है और यहां भी जगह-जगह पर बैनर, पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं।

इन पोस्टरों में भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपयी को भी शामिल किया गया है। यहां मुख्य द्वार के सामने वाजपयी समेत राजनाथ सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, नरेन्द्र मोदी और वसुंधरा राजे के कटआउट लगाए गए हैं। लेकिन इन कटओउटों में सबसे ख़ास बात यह नजर आई कि इनमे पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सबसे अलग तरीके से लगाया गया है।

यहां लगाए गए इन कटओउटों में जहां अटल बिहारी वाजपयी को प्रमुखता देते हुए सबसे बीच में लगाया गया है, वहीँ पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के कटआउट को सबसे आखिर में लगाया गया है। कटआउट्स को जिस क्रम में लगाया गया है, उसमे सबसे बीच में अटल बिहारी वाजपयी, उनके एक तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और एक तरफ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्थान दिया गया है। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दाईं ओर सबसे आखिर में और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के कट आउट को बाईं ओर सबसे आखिर में लगाया गया है।

बात यहीं पर ख़त्म नहीं होती है, इन सबसे भी ख़ास बात तो यह है कि इन कट आउट्स में जहां राजनाथ सिंह, नरेन्द्र मोदी, अटल बिहारी वाजपयी, वसुंधरा राजे के कटआउट का कद करीब-करीब बराबर सा है, वहीँ लाल कृष्ण आडवाणी के कटआउट का कद कम नजर आ रहा है। एक ओर जहां राजनाथ, मोदी, वाजपयी और राजे के कटआउट के बीच में लगभग समानांतर जगह छोड़ी गई है, वहीं दूसरी ओर लाल कृष्ण आडवानी के कटआउट के बीच की जगह ज्यादा नजर आ रही है।

बहरहाल, इन कटआउट्स में ऐसा जानबूझ कर किया गया है या फिर यह किसी की गलती से ऐसा हो गया। इस बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन इतना जरुर है कि इन कटआउट्स में लाल कृष्ण आडवाणी के कटआउट के कद तथा वसुंधरा-आडवाणी के कटआउट के बीच में छोड़ी गई जगह मीडियाकर्मियों में चर्चा का विषय बन गया, जिसे फोटो में देखकर कहा जा सकता है कि पोस्टरों में अलग-थलग नजर आए आडवाणी, कद भी हुआ छोटा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं 2 से 25 मार्च तक

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2017 की शुरुआत 2 मार्च से होगी। संस्कृत वैकल्पिक विषय के साथ होने वाली इस परीक्षा का बोर्ड ने गुरुवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर द...

12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 से 25 मार्च तक

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं 25 मार्च को पूरी होंगी। बोर्ड ने गुरुवार को परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। 12वीं विज्ञान वर्ग की ...

स्मार्ट सिटी अजमेर : सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बहेगा झरना, झील के चारों तरफ होगा पाथवे

अजमेर। अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर झील के चारों तरफ पाथवे बनाया जाएगा। इसका मुख्य आकर्षण सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बहता झरना भी होगा जो झील के चारों तरफ से देखा जा सकेगा। पाथवे...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item