पोस्टरों में अलग-थलग नजर आए आडवाणी, कद भी हुआ छोटा
जयपुर। प्रदेश में चल रही चुनावी रणनीतियों के चलते जहां सभी राजनीतिक पार्टियाँ तैयारियों में जुटी हुई है, वहीँ चुनावी तैयारियों को लेकर ...
चुनावों को देखते हुए भाजपा भी मंगलवार 10 सितम्बर को राजधानी जयपुर में एक बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है। कल होने वाले भाजपा के सुराज संकल्प सम्मलेन में पार्टी के कई बड़े नेतागण सभा को संबोधित करेंगे, जिनमे पी एम की दौड़ में शामिल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
जयपुर में अमरूदों के बाग़ में आयोजित होने वाले सुराज संकल्प सम्मलेन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जयपुर में जगह-जगह पर भाजपा के बैनर, पोस्टर और झंडे लगाकर एक ओर जहां शहर को भाजपामयी बनाया गया है वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यालय को भी खूब सजाया गया है और यहां भी जगह-जगह पर बैनर, पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं।
यहां लगाए गए इन कटओउटों में जहां अटल बिहारी वाजपयी को प्रमुखता देते हुए सबसे बीच में लगाया गया है, वहीँ पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के कटआउट को सबसे आखिर में लगाया गया है। कटआउट्स को जिस क्रम में लगाया गया है, उसमे सबसे बीच में अटल बिहारी वाजपयी, उनके एक तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और एक तरफ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्थान दिया गया है। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दाईं ओर सबसे आखिर में और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के कट आउट को बाईं ओर सबसे आखिर में लगाया गया है।
बात यहीं पर ख़त्म नहीं होती है, इन सबसे भी ख़ास बात तो यह है कि इन कट आउट्स में जहां राजनाथ सिंह, नरेन्द्र मोदी, अटल बिहारी वाजपयी, वसुंधरा राजे के कटआउट का कद करीब-करीब बराबर सा है, वहीँ लाल कृष्ण आडवाणी के कटआउट का कद कम नजर आ रहा है। एक ओर जहां राजनाथ, मोदी, वाजपयी और राजे के कटआउट के बीच में लगभग समानांतर जगह छोड़ी गई है, वहीं दूसरी ओर लाल कृष्ण आडवानी के कटआउट के बीच की जगह ज्यादा नजर आ रही है।
बहरहाल, इन कटआउट्स में ऐसा जानबूझ कर किया गया है या फिर यह किसी की गलती से ऐसा हो गया। इस बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन इतना जरुर है कि इन कटआउट्स में लाल कृष्ण आडवाणी के कटआउट के कद तथा वसुंधरा-आडवाणी के कटआउट के बीच में छोड़ी गई जगह मीडियाकर्मियों में चर्चा का विषय बन गया, जिसे फोटो में देखकर कहा जा सकता है कि पोस्टरों में अलग-थलग नजर आए आडवाणी, कद भी हुआ छोटा।