किराएदार का जबरन बाहर निकालने का आरोप

जयपुर। वैशाली नगर इलाके में एक किराएदार को जबरन घर से बाहर निकालकर उसके परिसर में ताला लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सेक्टर-9 ...

जयपुर। वैशाली नगर इलाके में एक किराएदार को जबरन घर से बाहर निकालकर उसके परिसर में ताला लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सेक्टर-9 चित्रकूट, वैशाली नगर में रहने वाले जितेन्द्र शर्मा ने आरोपी सत्यनारायण गुप्ता के खिलाफ वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस रिपोर्ट में पीडित ने बताया कि गत 1 जून को उसने प्लाट नं. ई 9/569, ग्राउण्ड फलोर में एक कमरा व लैटबाथ मालिक संपत्ति अनु गुप्ता पत्नी सत्यनारायण गुप्ता से किराए पर लिया है। कुछ दिन पहले मकान मालकिन अनु गुप्ता किसी काम से अपनी मां के घर सांगानेर चली गई और वह अपने व्यावसायिक व निजी कार्यांे में व्यस्त होने के कारण मकान पर नहीं जा पाया।

उसका आरोप है कि इसी बीच उक्त परिस्थितियों का फायदा उठाकर मकान के प्रथम तल पर रहने वाले आरोपी सत्यनारायण गुप्ता ने उसके किराएशुदा परिसर पर स्वयं का ताला लगा दिया। इस पर पीडित ने आरोपी से ताला खोलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा।

पीडित ने पुलिस को बताया है कि उसने पहले भी जान से मारने व झूंठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने व गाली गलौच करने पर भी आरोपी को पाबंद करवा रखा है। पीडित ने अपने परिसर से आरोपी के सामान खुर्द-बुर्द करने का भी अंदेशा जाहिर किया है।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7569989848712257301
item