अजमेर बंद के दौरान आमने-सामने हुए भाजपा—कांग्रेस कार्यकर्ता

अजमेर। शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था का निजीकरण किए जाने के विरोध में शहर कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को अजमेर बंद रखा गया। बंद के दौरान ब...

Ajmer, Rajasthan, Electricity, Bandh, BJP, Congress, Ajmer Bandh
अजमेर। शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था का निजीकरण किए जाने के विरोध में शहर कांग्रेस के आह्वान पर शनिवार को अजमेर बंद रखा गया। बंद के दौरान बाजार व शिक्षण संस्थाएं बंद रही। बंद के तहत समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान, मॉल, स्कूल, कॉलेज, एज्यूकेशन संस्थान, पेट्रोल पंप, सिटी बस, टैम्पो, नगरीय परिवहन सेवा, सब्जी व फल मण्डिया इत्यादि बंद रहे। वहीं शहर के सभी व्यापारियों ने भी अजमेर बंद का समर्थन किया। 

बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कुछ एक गली मोहल्ले की छोटी दुकानों को बंद कराने की जुगत में लगे रहे। एक ओर जहां कांग्रेसी बंद का समर्थन कर रहे थे, वहीं कचहरी रोड़ पर भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दुकानें खुलवाते नजर आए।


इसी बीच देहली गेट के आस-पास के क्षेत्र में कांग्रेसी व भाजपायी कार्यकर्ता आपस में एक-दूसरे से उलझ गए। मामला संगीन होता देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद मामला शांत किया। इसके साथ ही भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे के विरोध में नारेबाजी करते नजर आए।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1715297611554103295
item